बोकारो: बोकारो में स्नातकोत्तर की पढ़ाई शुरू करने के लिए सभी संसाधन मौजूद है. बावजूद इसके इस ओर ध्यान नहीं दिया गया. हर साल लाखों रुपये बाहर दूसरे जिले व प्रदेशों में जा रहे हैं. विद्यार्थियों को लगातार आश्वासन मिलता रहता है.
तत्कालीन कुलपति डॉ अरविंद कुमार, डॉ जेएल उरांव, डॉ आरएन भगत सहित कई पूर्व कुलपतियों ने माना की बोकारो में पीजी पढ़ाई के लिए उपयुक्त है. बावजूद इसके कुछ नहीं हुआ.
दो दिन पहले बोकारो आयी शिक्षा मंत्री गीताश्री उरांव ने स्वयं कहा बोकारो में पीजी की पढ़ाई के लिए सभी संभावनाएं है. इसे लेकर बोकारो के युवा आशान्वित हो उठे हैं. पीजी को लेकर पुन: मांग जोर पकड़ने लगी है.