बोकारो/रांची: वर्ष 2014 की इंटर साइंस की परीक्षा में भौतिकी व रसायन में एक अंक अंक के 15-15 प्रश्न पूछे जायेंगे. एक अंक के सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे. पहले दोनों विषयों में एक अंक के आठ-आठ प्रश्न पूछे जाते थे. जीव विज्ञान में एक अंक के 20 व गणित में दस प्रश्न पूछे जायेंगे. झारखंड एकेडमिक काउंसिल 30 सितंबर को बदले हुए प्रश्न का प्रारूप जारी करेगा.
विद्यार्थी मॉडल प्रश्न पत्र जैक के वेबसाइट पर देख सकेंगे. सभी विषयों के तीन-तीन मॉडल सेट जारी किया जायेगा. एक अंक के प्रश्न के अलावा अन्य प्रश्नों के प्रारूप में भी बदलाव किया गया है. प्रश्न को स्टेप वाइज बांटा गया है. दो अंक के प्रश्न को भी दो अलग-अलग स्टेप में पूछा जायेगा. जिससे की विद्यार्थी अगर एक स्टेप का भी जवाब सही दे तो उसे एक अंक मिल सके. प्रश्न को स्टेप वाइज बांटने से मूल्यांकन में भी सुविधा होगी.