19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भौतिकी व रसायन में एक अंक के 15 प्रश्न

बोकारो/रांची: वर्ष 2014 की इंटर साइंस की परीक्षा में भौतिकी व रसायन में एक अंक अंक के 15-15 प्रश्न पूछे जायेंगे. एक अंक के सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे. पहले दोनों विषयों में एक अंक के आठ-आठ प्रश्न पूछे जाते थे. जीव विज्ञान में एक अंक के 20 व गणित में दस प्रश्न पूछे जायेंगे. झारखंड […]

बोकारो/रांची: वर्ष 2014 की इंटर साइंस की परीक्षा में भौतिकी व रसायन में एक अंक अंक के 15-15 प्रश्न पूछे जायेंगे. एक अंक के सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे. पहले दोनों विषयों में एक अंक के आठ-आठ प्रश्न पूछे जाते थे. जीव विज्ञान में एक अंक के 20 व गणित में दस प्रश्न पूछे जायेंगे. झारखंड एकेडमिक काउंसिल 30 सितंबर को बदले हुए प्रश्न का प्रारूप जारी करेगा.

विद्यार्थी मॉडल प्रश्न पत्र जैक के वेबसाइट पर देख सकेंगे. सभी विषयों के तीन-तीन मॉडल सेट जारी किया जायेगा. एक अंक के प्रश्न के अलावा अन्य प्रश्नों के प्रारूप में भी बदलाव किया गया है. प्रश्न को स्टेप वाइज बांटा गया है. दो अंक के प्रश्न को भी दो अलग-अलग स्टेप में पूछा जायेगा. जिससे की विद्यार्थी अगर एक स्टेप का भी जवाब सही दे तो उसे एक अंक मिल सके. प्रश्न को स्टेप वाइज बांटने से मूल्यांकन में भी सुविधा होगी.

गणित में चार अंक के 12 प्रश्न
गणित के प्रश्न तीन ग्रुप में पूछे जायेंगे. ग्रुप ए में एक के प्रश्न पूछे जायेंगे. एक अंक के कुल दस प्रश्न होंगे. जबकि चार अंक के 12 प्रश्न पूछे जायेंगे. इसमें से दो प्रश्न चार अलग-अलग भाग में बांट कर पूछे जायेंगे. सभी भाग के लिए एक-एक अंक निर्धारित किया गया है. ग्रुप सी में सात अंक के छह प्रश्न पूछे जायेंगे. इसमें से भी दो प्रश्न छह भाग में पूछे जायेंगे. इसमें 12 प्रश्न एक-एक अंक के होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें