बोकारोः चास के चेक पोस्ट निवासी 23 वर्षीय युवती को प्रेम प्रसंग में शादी का झांसा देकर धर्म परिवर्तन कराने का प्रयास किया गया. इसकी जानकारी युवती के पिता को मिली, तो चास पुलिस के सहयोग से कोलकाता के थाना सोनारपुर, सेमूलतल्ला, भांगीपाड़ा स्थित युवक के आवास में छापामारी कर युवती को बरामद किया गया. आरोपी युवक शाहेन हालदर को पुलिस ने गिरफ्तार चास जेल भेज दिया.
युवती का बयान अदालत में दर्ज : युवती का बयान अदालत में कलमबद्ध कराया गया. युवती ने बताया : शाहेन हालदर और वह कोलकाता की एक कंपनी में काम करते थे. इसी दौरान दोनों के बीच प्रेम प्रसंग हुआ. युवक ने शादी का प्रस्ताव रखा, तो युवती ने अपने माता-पिता से बात की. इसके लिए वे राजी नहीं हुए. कुछ दिनों पूर्व शाहेन हालदर युवती को लेकर अपने घर चला गया. इसके बाद शाहेन ने कहा : कोर्ट मैरिज में देर होगी. तुरंत शादी के लिए एक काजी को बुलाया गया. काजी ने मुसलिम तौर तरीके से नाम बदल कर शादी करने का प्रस्ताव रखा.
युवती कीइच्छा के विपरीत बंग्ला व उर्दू में लिखा गये कागजात पर हस्ताक्षर कराया गया. इसका फुटेज भी तैयार किया गया. इसके बाद शाहेन हालदर के माता-पिता युवती को विदेश भेजने के लिए पासपोर्ट बनवाने की बात करने लगें. यह देख उसे शंका हुई. उसने विदेश जाने से इनकार कर दिया. युवती को नमाज पढ़ने का दबाव बनाया जाने लगा. इसी बीच युवती के पिता कोलकाता पहुंच गये. उसे लेकर बोकारो आयें. युवती ने आशंका जतायी है कि उसे विदेश ले जाकर छोड़ देने की तैयारी चल रही थी. युवती की इच्छा पर अदालत ने उसे अपने माता-पिता के साथ घर भेज दिया. युवती के घर से गायब हो जाने के बाद उसके पिता ने चास थाना में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी थी.