गैंग के सदस्यों ने अभी तक नीलम अस्पताल के पास दो, मुस्कान अस्पताल के पास से तीन, चंद्रा टॉकिज के पास से एक, जोधाडीह मोड़ के पास से दो, सेक्टर पांच हटिया से एक व अन्य स्थानों से बाइक चोरी की. बाइक चोरी करने के बाद मोहरम अंसारी व सागीर अंसारी काफी कम दाम में चंदनकियारी व पश्चिम बंगाल के क्षेत्र में बेच देते थे. चोरी की एक बाइक बेचने के बाद निर्मल को दो हजार रुपया हिस्सा मिलता था. नकली चाबी के सहारे निर्मल बाइक चोरी कर अपने गैंग को सदस्यों को बेचने के लिए देता था. एसडीपीओ ने संभावना व्यक्त किया है कि इस गैंग के पकड़े जाने के बाद चास क्षेत्र में निश्चित रूप से बाइक चोरी की घटनाओं में कमी आयेगी. बाइक चोरी के इस गैंग के उद्भेदन में चास थाना के इंस्पेक्टर सह थानेदार नागेश्वर प्रसाद, जमादार तारकेश्वर सिंह, अशोक कुमार सिंह, संजय कच्छप, इंस्पेक्टर के अंगरक्षक सिद्वेश्वर सिंह की मुख्य भूमिका रही.
Advertisement
चास : वाहन चोरी करने वाले गैंग का उद्भेदन
बोकारो: चास थाना पुलिस को नीलम अस्पताल में लगे सीसी टीवी फुटेज के आधार पर वाहन चोर गिरोह का उद्भेदन करने में सफलता मिली है. पुलिस ने इस मामले में चंदनकियारी थाना क्षेत्र के बरमसिया ओपी अंतर्गत, ग्राम बेनियाडीह, अमाई नगर निवासी निर्मल महतो (19 वर्ष) को गिरफ्तार किया है. निर्मल की निशानदेही पर गत […]
बोकारो: चास थाना पुलिस को नीलम अस्पताल में लगे सीसी टीवी फुटेज के आधार पर वाहन चोर गिरोह का उद्भेदन करने में सफलता मिली है. पुलिस ने इस मामले में चंदनकियारी थाना क्षेत्र के बरमसिया ओपी अंतर्गत, ग्राम बेनियाडीह, अमाई नगर निवासी निर्मल महतो (19 वर्ष) को गिरफ्तार किया है. निर्मल की निशानदेही पर गत 20 जून को नीलम अस्पताल से चोरी गयी टीवीएस बाइक (जेएच09एन-2686) को बरामद किया गया है. निर्मल ने अपने गैंग में शामिल दो साथियों का भी नाम भी बताया है.
गैंग के दो सदस्य पुलिस गिरफ्त से बाहर : निर्मल के गैंग को दो साथियों में चंदनकियारी थाना क्षेत्र के ग्राम पारबहाल निवासी मोहर्रम अंसारी व पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के ग्राम सीमाबाद निवासी सागीर अंसारी शामिल हैं. गैंग का उद्भेदन करने के बाद चास के एसडीपीओ मनीष टोप्पो ने चास थाना में बुधवार को पत्रकारों से बताया : उक्त गैंग के फरार दो अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
फुटेज देख कर हुई बाइक चोर की पहचान : श्री टोप्पो ने बताया गत 20 जून की शाम चास के नीलम अस्पताल के अहाते से चास के बाबा नगर निवासी ब्रजेश कुमार तिवारी की टीवीएस बाइक (जेएच09एन-2686) चोरी हो गयी थी. बाइक चोर की सारी करतूत अस्पताल के बाहर लगे सीसी टीवी फुटेज में कैद हो गयी थी. फुटेज देखने के बाद बाइक चोरी करने वाले युवक की पहचान निर्मल महतो के रूप में की गयी. इसके बाद पुलिस ने निर्मल महतो को 23 जून को जोधाडीह मोड़ के पास से गिरफ्तार किया. जोधाडीह मोड़ पर निर्मल महतो व उसके गैंग के दो साथी मोहर्रम अंसारी और सागीर अंसारी दूसरी बाइक चोरी करने आये थे. निर्मल से पूछताछ कर उसकी निशानदेही पर पुलिस ने नीलम अस्पताल से चोरी गयी बाइक बरामद की.
सागीर के घर छुपायी थी बाइक : निर्मल ने पूछताछ के दौरान बताया : नीलम अस्पताल से चोरी के दौरान उसके दो अन्य साथी गेट पर आम युवक बन कर पहरेदारी कर रहे थे. बाइक चोरी करने के बाद तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर सागीर अंसारी के घर गये थे. यहां बाइक को चादर से ढक कर छुपा दिया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement