बोकारो: कसमार प्रखंड के कमलापुर स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्र कपुरमुनी के पोस्टमार्टम के बाद चिकित्सकों ने शव परिजन के हवाले कर दिया. हालांकि अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि छात्र की मौत का कारण क्या था. पोस्टमार्टम के नियुक्त किये गये दंडाधिकारी महावीर प्रसाद ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता चल पायेगा.
पोस्ट मार्टम के बाद बिसरा को सुरक्षित रख लिया गया. जांच के लिए रांची भेजा जायेगा. कपुरमुनी (16 वर्ष) की मौत बुधवार को कसमार प्रखंड के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में हो गयी थी.
शिक्षा विभाग ने तबीयत खराब होने की बात कही थी. लालदेव मुमरू स्कूल प्रबंधन को मौत का जिम्मेवार ठहराया है. उनका कहना है कि उनकी बेटी स्वस्थ थी. ऐसी कोई भी बीमारी उसे नहीं थी कि उसकी मौत एक दिन में हो जाय. शव लेने के लिए क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के साथ शिक्षा महकमे के सभी अधिकारी मौजूद थे.