35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्लांट की गतिविधियों का लिया जायजा

बोकारो: सीआइआइ एक्जिम बैंक बिजनेस एक्सलेंस अवार्ड के लिए बीएसएल की प्रविष्टि का मूल्यांकन करने आयी टीम के सदस्यों संजय मल्होत्र, गोविकर ए वी, डी गुणा सकर, आरएल पटवर्धन, उदय एम अराध्य व वी माधव राव ने अपने दौरे के क्रम में बुधवार को सबसे पहले संयंत्र के विभिन्न उत्पादन इकाइओं ब्लास्ट फर्नेस-2, सीसीएस व […]

बोकारो: सीआइआइ एक्जिम बैंक बिजनेस एक्सलेंस अवार्ड के लिए बीएसएल की प्रविष्टि का मूल्यांकन करने आयी टीम के सदस्यों संजय मल्होत्र, गोविकर ए वी, डी गुणा सकर, आरएल पटवर्धन, उदय एम अराध्य व वी माधव राव ने अपने दौरे के क्रम में बुधवार को सबसे पहले संयंत्र के विभिन्न उत्पादन इकाइओं ब्लास्ट फर्नेस-2, सीसीएस व एचएसएम का दौरा किया. विभागीय वरीय अधिकारियों से विचार किया. प्लांट भ्रमण के बाद इस दल ने बीएसएल के सीइओ अनुतोष मैत्र के साथ बैठक की. संयंत्र से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों की जानकारी ली. सदस्यों ने इस्पात भवन सम्मेलन कक्ष में स्ट्रेटेजिक प्लानिंग पर वरीय अधिकारियों से अंत: क्रिया की.

बैठक में अधिशासी निदेशक (परियोजनाएं) उमेश कुमार, (कार्मिक एवं प्रशासन) शीतांशु प्रसाद, (सामग्री प्रबंधन) एच भट्टाचार्य, (संकार्य) आर के राठी व (वित्त एवं लेखा) आरके सारडा महाप्रबंधकगण व अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थ़े. दोपहर के बाद टीम के सदस्यों ने अलग-अलग समूहों में रॉ मैटेरियल व रॉ मैटेरियल हैडलिंग प्लांट, आयरन मेकिंग व स्टील मेकिंग से जुड़े अधिकारियों से विचार-विमर्श कर उनकी कार्यप्रणाली की विस्तृत जानकारी ली़ सदस्यों ने बीएसएल के अधिशासी निदेशक (संकार्य) आरके राठी, महाप्रबंधकगण व विभागाध्यक्षों से भी अलग से बैठक की.

संयंत्र के उत्पादन सहित अन्य पहलुओं पर चर्चा की. बीएसएल के ग्राहकों के एक समूह के साथ भी मूल्यांकन दल के सदस्यों ने बैठक कर उनसे बीएसएल के उत्पाद, विपणन व ग्राहक संतुष्टि के बारे में जानकारी प्राप्त की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें