आने वाली फिल्म क्रिश 3 में रितिक शानदार फिजिक और बॉडी में नजर आने वाली हैं. फिल्म के लिए रितिक के फिटनेस ट्रेनर क्रिश गेथिन ने बताया कि रितिक फिल्म के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं.
फिल्म के लिए ट्रेनिंग लेने के वक्त रितिक घायल भी हो गए, रितिक ने हिम्मत नहीं हारी और अपने आप को फिल्म के लिए तैयार किया. फिल्म के लिए रितिक ने अपने अपनी बॉडी को पिछली फिल्मों से 110 प्रतिशत बेहतर बनाया है. फिल्म में रितिक के साथ प्रियंका चोपड़ा, विवेक ओबेरॉय और कंगना राणाउत नजर आने वाली हैं. फिल्म का निर्देशन राकेश रौशन कर रहे हैं. फिल्म इस साल दीपावली के अवसर पर रिलीज होगी.