21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वेबसाइट पर व्यक्तिगत सूचना डालने का निर्देश

बोकारो: बोकारो के उपायुक्त मनोज कुमार ने सभी सरकारी कर्मियों को अपनी व्यक्तिगत सूचना मानव संसाधन प्रबंधन प्रणाली (एचआरएमएस) की वेबसाइट मानव संपदा पर डालने का निर्देश दिया है. बताते चले : झारखंड सरकार सभी अधिकारियों-कर्मियों को अपनी व्यक्तिगत सूचना मानव संसाधन प्रबंधन प्रणाली (एचआरएमएस) की वेबसाइट मानव संपदा पर डालने को कहा है. मसलन […]

बोकारो: बोकारो के उपायुक्त मनोज कुमार ने सभी सरकारी कर्मियों को अपनी व्यक्तिगत सूचना मानव संसाधन प्रबंधन प्रणाली (एचआरएमएस) की वेबसाइट मानव संपदा पर डालने का निर्देश दिया है. बताते चले : झारखंड सरकार सभी अधिकारियों-कर्मियों को अपनी व्यक्तिगत सूचना मानव संसाधन प्रबंधन प्रणाली (एचआरएमएस) की वेबसाइट मानव संपदा पर डालने को कहा है. मसलन आपका नाम, पता, उम्र, कब से सेवा में हैं. किस पद पर थे, अभी कहां हैं. पूरी जानकारी देने के बाद आप संतुष्ट हो लें, उसके बाद उसे लॉक कर दें. इसकी सूचना जिला कोषागार को चली जायेगी. उसके बाद ही वेतन भुगतान होगा. यह प्रक्रि या 30 जून तक पूरी कर लेनी है, नहीं तो वेतन का भुगतान नहीं होगा.
एक क्लिक में मिलेगी पूरी जानकारी : सरकार में कार्यरत सभी अधिकारी व कर्मचारी का व्यक्तिगत डाटा प्रविष्टि कार्य (आइइडीइ) पूरा कर पूरी जानकारी एक क्लिक में मिल जायेगी. यह एक तरह से सेवा पुस्तिका को ऑनलाइन करने की योजना है, हालांकि इस संदर्भ में कुछ भी साफ-साफ नहीं कहा गया है.
अप्रैल में ही होना था लागू : कार्मिक, प्रशासनिक सुधार व राजभाषा विभाग इसे एक अप्रैल से ही लागू करना चाहता था. लेकिन सर्वर के काफी धीमा होने के कारण कर्मियों के प्रविष्टि कार्य में कई पेज नहीं खुल पा रहे थे. इस कारण काफी संख्या में कर्मियों का विवरण अपलोड नहीं हो सका. अब सरकार के सचिव एसके सत्पथी ने 30 जून की समय सीमा तय कर दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें