बोकारो: झारखंड राज्य पशुपालन विभाग संघर्ष समन्वय समिति कर्मचारी संघ बोकारो शाखा की बैठक सोमवार को राजकीय कुक्कुट प्रक्षेत्र बोकारो में हुई. अध्यक्षता कुमार शशिधर ने की.
वक्ताओं ने कहा : बोकारो कुक्कुट पालन विभाग में कर्मचारियों की कमी है. इस कारण कई कार्य पूरे नहीं हो पा रहे हैं. कर्मियों की बहाली बहुत ही जरूरी है. छठा पुनरीक्षित वेतनमान व अन्य मांगों को सरकार द्वारा कर्मचारियों से समझौता के बाद भी अभी तक लागू नहीं किया गया है. मौके पर गोपाल शरण सिंह, ओम प्रकाश प्रसाद, विपिन कुमार सिंह आदि मौजूद थे.