Advertisement
साथी को जेल से छुड़ाने के लिए शिक्षक से मांगी थी रंगदारी
बोकारो: स्थानीय सिटी सेंटर में संचालित इनोविजन कोचिंग के संचालक शुजा अहमद का अपहरण करने वाले जिला पुलिस के निलंबित सिपाही आशीष नंदन कुजूर व उसके तीन साथी सेक्टर दो बी निवासी राजू कुमार, ज्ञानेंद्र कुमार व सुमित कुमार सिंह को पुलिस ने गुरुवार को जेल भेज दिया. सभी युवकों को आर्म्स एक्ट के मामले […]
बोकारो: स्थानीय सिटी सेंटर में संचालित इनोविजन कोचिंग के संचालक शुजा अहमद का अपहरण करने वाले जिला पुलिस के निलंबित सिपाही आशीष नंदन कुजूर व उसके तीन साथी सेक्टर दो बी निवासी राजू कुमार, ज्ञानेंद्र कुमार व सुमित कुमार सिंह को पुलिस ने गुरुवार को जेल भेज दिया. सभी युवकों को आर्म्स एक्ट के मामले में जेल भेज गया है. मामले की प्राथमिकी बीएस सिटी थाना के इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह के बयान पर दर्ज की गयी है.
मामले का सरगना था निलंबित सिपाही
पुलिस के अनुसार, इस घटना का सरगना निलंबित सिपाही आशीष नंदन कुजूर ही था. उसके माता-पिता बोकारो इस्पात संयंत्र के कर्मचारी थे. वर्ष 2004 में उसे खेल कोटा से बोकारो पुलिस में नौकरी मिली थी. विगत तीन माह से वह निलंबित था. पुलिस ने बताया कि सिपाही से शिक्षक शुजा अहमद की जान-पहचान छह माह पुरानी थी. सिपाही के एक दोस्त ने उसे शिक्षक से मिलवाया था.
एक सप्ताह पूर्व मांगा था ढाइ लाख रुपये
बताया गया कि लगभग एक सप्ताह पूर्व सिपाही आशीष अपने कुछ साथियों के साथ शिक्षक शुजा अहमद के को-ऑपरेटिव कॉलोनी स्थित आवास गया था और जेल में बंद अपने दो साथियों को जमानत दिलवाने के लिए ढाइ लाख रुपये मांगे थे. लेकिन उस समय शिक्षक ने सिपाही को कुछ दिन बाद आने की बात कह कर मामला टाल दिया था. इधर, सोमवार की रात फिर सिपाही अपने साथियों के साथ शिक्षक के घर गया और पिस्तौल का भय दिखा कर उन्हें अगवा कर लिया. इस दौरान वहां मौजूद अन्य लोगों के साथ भी मारपीट की गयी. हालांकि जब अपराधियों ने भागते समय किसी गाड़ी को पीछा करते देखा तो शिक्षक को सेक्टर चार लक्ष्मी मार्केट में छोड़ कर भाग गये. अपराधियों ने बताया कि भागने के क्रम में ही कुछ दूर आगे जाकर उनकी कार की टक्कर एक दूसरी गाड़ी के साथ हो गयी थी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अपराधियों के पास से बरामद हथियार यूएसए और जापान मेड हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement