– सुनीलतिवारी –
घर से लेकर चौक–चौराहों तक बोनस की चर्चा
बोकारो : बोनस को लेकर मजदूर यूनियन सक्रिय हो गयी है. औसतन बीस हजार रुपये की मांग की जा रही है. कुछ 25 हजार तक की डिमांड कर रहे हैं.
वैसे बोनस को लेकर 25 सितंबर को मुंबई में एनजेसीएस की बैठक होने वाली है. इसमें बोनस के साथ–साथ सेलकर्मियों के वेज रिवीजन, पेंशन स्कीम व ठेका मजदूरों के साथ–साथ बोनस के मुद्दे पर भी चर्चा होगी. मजदूर यूनियनों का कहना है कि गत वर्ष मिले बोनस 18,040 रुपये से कम बोनस नहीं मिलना चाहिए. उससे कम पर यूनियन नेता हस्ताक्षर नहीं करेंगे.
यूनियन सूत्रों के अनुसार, चारों यूनियन (एटक, इंटक, सीटू व एचएमएस)में इस बात पर सहमति बन गयी है. उम्मीद भी है कि 20 से 25 हजार रुपये तक बोनस मिलेगा.