चास : भाजपा 2014 में अपनी सरकार बनाने के मिशन पर काम कर रही है. ऐसे भी भाजपा कार्यकर्ता मजबूत इच्छा शक्ति लेकर संगठन के विस्तार में लगे हुए हैं.
कार्यकर्ताओं की मेहनत के बल पर हम 2014 में सरकार बनाने में कामयाब होंगे. यह कहना है सांसद पीएन सिंह का. वह गुरुवार को चास में आयोजित प्रेस वार्ता में बोल रहे थे. कहा : फिलहाल संगठन को गतिशील बनाने के लिए बूथ कमेटी व नरेंद्र मोदी के संदेश को गांव–गांव तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है.
मौके पर जिलाध्यक्ष अंबिका खवास, पूर्व जिलाध्यक्ष रोहित लाल सिंह, किसान मोरचा के प्रदेश महासचिव अखिलेश महतो, सागर सिंह चौधरी, नगर अध्यक्ष अशोक जगनानी, सुबोध कुमार, अभय कुमार मुन्ना, अशरफ कुरैशी, राजीव कंठ आदि मौजूद थे.