डीडीसी ने कहा : इस संदर्भ में उपायुक्त को अवगत करा कर संबंधित विभाग के पदाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा की जायेगी. डीडीसी ने कहा : ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा कोई अनुपालन प्रतिवेदन उनके विभाग से प्राप्त नहीं हुआ है. वहीं विभाग के अभियंता राजा राम समीक्षा बैठक में अनुपस्थित थे. इसके पूर्व भी बैठक में अनुपस्थित रहते है. इस संबंध में उपायुक्त से शिकायत की जायेगी.
Advertisement
अनुश्रवण समिति की बैठक के लिए तैयारी की समीक्षा
बोकारो. 13 जून को निर्धारित जिला अनुश्रवण समिति की बैठक को लेकर जिला प्रशासन रेस हो गया है. शनिवार को बोकारो के डीडीसी अरविंद कुमार ने विभिन्न विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इसमें पूर्व के अनुश्रवण समिति की बैठक में दिये गये निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा की गयी. पता चला कई विभाग […]
बोकारो. 13 जून को निर्धारित जिला अनुश्रवण समिति की बैठक को लेकर जिला प्रशासन रेस हो गया है. शनिवार को बोकारो के डीडीसी अरविंद कुमार ने विभिन्न विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इसमें पूर्व के अनुश्रवण समिति की बैठक में दिये गये निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा की गयी. पता चला कई विभाग ने अनुपालन प्रतिवेदन समर्पित ही नहीं किया है.
प्रतिवेदन नहीं समर्पित करने पर कटेगा एक दिन का वेतन : डीडीसी ने सभी विभाग को सोमवार तक अनुपालन प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया. कहा : अगर सोमवार की शाम में होने वाली समीक्षा बैठक तक प्रतिवेदन अप्राप्त रहेगी, तो संबंधित पदाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक दिन का वेतन काट दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement