Advertisement
आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण, डेढ़ लाख में से 200 बच्चे कुपोषित
बोकारो: समाज कल्याण विभाग के निदेशक रवींद्र प्रसाद सिंह ने बुधवार को बोकारो के कई प्रखंडों के आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में कुछ केंद्रों में अनियमितता मिली. विभाग केंद्र के बच्चों के लिए वजन पखवारा मना रहा है. वजन पखवारा में यह बात सामने आयी है कि बोकारो के कुल 1, […]
बोकारो: समाज कल्याण विभाग के निदेशक रवींद्र प्रसाद सिंह ने बुधवार को बोकारो के कई प्रखंडों के आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में कुछ केंद्रों में अनियमितता मिली. विभाग केंद्र के बच्चों के लिए वजन पखवारा मना रहा है. वजन पखवारा में यह बात सामने आयी है कि बोकारो के कुल 1, 46, 000 बच्चों में मात्र 200 बच्चे ही कुपोषण के शिकार हुए हैं. इस बाबत उन्होंने बच्चों को कुपोषण उपचार केंद्र में भेजने सहित अन्य आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया.
समीक्षात्मक बैठक : केंद्रों के निरीक्षण के बाद निदेशक ने चास स्थित बाल संप्रेक्षण गृह व महिला जन स्वास्थ्य शिशु कल्याण केंद्र का निरीक्षण किया. निदेशक ने समीक्षात्मक बैठक में विभाग के विटामिन ए अभियान में आंगनबाड़ी केंद्रों को महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की बात कही. उन्होंने सीडीपीओ को ससमय टीकाकरण, पोषण व अन्य कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया. बैठक में उपायुक्त, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी व सीडीपीओ के साथ यूनिसेफ के राज्य समन्वयक अजय वर्मा भी मौजूद थे.
जल्द शुरू होगी महिला हेल्प लाइन : निदेशक ने बताया : बोकारो जिला में महिला हेल्पलाइन की शीघ्र शुरुआत होगी. इस दिशा में कार्रवाई की जा रही है. भवन आदि की समस्या दूर होते ही हेल्प लाइन शुरू कर दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement