बोकारो: सेक्टर चार थाना क्षेत्र के टाइगर मोबाइल संख्या पांच में कार्यरत जवान आशीष नेदन कुजर को बुधवार की रात हमलावरों ने सेक्टर 12 मोड़ के पास घेर कर हमला कर दिया. हमलावरों ने जवान को जख्मी कर उसकी सर्विस पिस्तौल भी छीन ली. घटना की सूचना पाकर बीएस सिटी पुलिस ने छापामारी कर पिस्तौल छीनने वाले दुंदीबाग के पटना खटाल निवासी जितेंद्र राय को गिरफ्तार कर लिया. जितेंद्र के पास छीनी गयी सर्विस पिस्तौल भी बरामद हुई है.
पुलिस ने जितेंद्र राय को चास जेल भेज दिया है. इस मामले में 10-12 अज्ञात को भी अभियुक्त बनाया गया है. बीएस सिटी थाना में घटना की प्राथमिकी घायल जवान द्वारा दर्ज करायी गयी है. बताया जाता है कि रात लगभग ग्यारह बजे ड्यूटी समाप्त कर आशीष नेदन कुजर अपनी अल्टो कार (जेएच09जी-1272) से सेक्टर 12 की पुलिस लाइन स्थित अपने आवास जा रहे थे. कार पर उनका मित्र अमित भी था.
जब वह सेक्टर 12 मोड़ शराब दुकान के पास पहुंचे तो दो गुटों में बंट कर युवक नशे में धुत होकर मारपीट कर रहे थे. यह देख आशीष ने कार रोक दी और बीच-बचाव कर झगड़ा छुड़ाने लगे. इस दौरान जितेंद्र के साथ उसके सहयोगियो ने आशीष पर हमला बोल दिया. हमला के दौरान कनपट्टी में चोट लगने से आशीष कुछ देर के लिए अचेत हो गये. इसी बीच उनके कमर से सर्विस पिस्तौल निकाल कर जितेंद्र भाग गया. इसके बाद हमलावरों ने अल्टो कार को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर उसे बीच सड़क पर उल्टा खड़ा कर दिया. किसी तरह आशीष भाग कर थाना पहुंचे. रात को ही पुलिस ने छापामारी कर जितेंद्र को गिरफ्तार कर लिया.