Advertisement
11वीं में सोच-समझ कर छात्र कंबिनेशन चुनें
बोकारो. सीबीएसइ की दसवीं का परिणाम आनेवाला है. छात्रों के लिए यह समय 11वीं में नामांकन की योजना का है. छात्रों की करियर प्लानिंग 11वीं में ही शेप लेने लगती है. इसलिए यह समय अभिभावकों के साथ छात्रों के लिए विषयों को लेकर गंभीर और सतर्क होने का है. इनके लिए बेहद जरूरी है कि […]
बोकारो. सीबीएसइ की दसवीं का परिणाम आनेवाला है. छात्रों के लिए यह समय 11वीं में नामांकन की योजना का है. छात्रों की करियर प्लानिंग 11वीं में ही शेप लेने लगती है. इसलिए यह समय अभिभावकों के साथ छात्रों के लिए विषयों को लेकर गंभीर और सतर्क होने का है. इनके लिए बेहद जरूरी है कि वह नामांकन से पहले कंबिनेशन (विषयों का समूह) सुनिश्चित कर लें. इसमें थोड़ी सी चूक और लापरवाही का दूरगामी प्रभाव होगा. सत्र 2015-16 से 11वीं कक्षा के लिए चुने गये विषयों में 12वीं में कोई फेर-बदल संभव नहीं होगा. बोर्ड ने अपने हालिया जारी परिपत्र (सकरुलर) में इस आशय का निर्देश दिया है.
चालू सत्र से लागू : बोर्ड ने 2015-16 से शुरू होनेवाले सत्र से यह फैसला लागू किया है. इस फैसले के तहत अगर कोई विद्यार्थी 11वीं क्लास में मेडिकल या नॉन मेडिकल कंबिनेशन चुनता है तो वह 12वीं क्लास में इस कंबिनेशन को नहीं बदल सकेगा. बोर्ड के नये फैसले के मुताबिक वह विद्यार्थी 12वीं क्लास में कंबिनेशन में कोई फेर-बदल नहीं कर सकता.
दुविधा होगी दूर : बोर्ड के इस निर्देश की वजह यह मानी जा रही है कि दसवीं पास करने के बाद ज्यादातर विद्यार्थी कंबिनेशन को लेकर कन्फ्यूज रहते हैं. ज्यादातर मामलों में या तो अभिभावक तय करते हैं कि उनका बच्चा 11वीं क्लास में कौन सा संकाय लेगा या फिर विद्यार्थी अपने सहपाठियों को फॉलो करते हैं. बोर्ड की मानें, तो यह फैसला करने से पहले अभिभावकों को अपने बच्चों से उनकी पसंद के बारे पूछना चाहिए. साथ ही बच्चे की पूरी तरह काउंसेलिंग हो, ताकि उसे सभी कंबिनेशन की विस्तृत जानकारी मिल सके.
विषयों में कर सकेंगे बदलाव
बोर्ड का यह फैसला सिर्फ संकाय पर ही लागू होगा. मगर यदि कोई विद्यार्थी अपने विषयों में बदलाव करना चाहता है, तो वह कर सकेगा. आर्ट्स संकाय में विषयों की संख्या काफी ज्यादा होती है. इस स्थिति में विद्यार्थी को यह लगता है कि 11वीं क्लास में उसके पास जो विषय थे, वे उसकी पसंद के मुताबिक नहीं है, तो वह 12वीं क्लास में उन विषयों की जगह दूसरे विषयों को चुन सकता है. बोर्ड के इस फैसले का बोकारो के शिक्षाविदों ने स्वागत किया है. कहा : अब स्ट्रीम चयन विद्यार्थी अपनी क्षमता के अनुसार कर सकेंगे, जिससे वह लाभान्वित होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement