28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विशिष्ट जनों को मिला विप्र गौरव सम्मान

बोकारोः संपूर्ण विप्र समाज की ओर से समाज के उत्थान में योगदान देने वाले विशिष्टजनों को रविवार को को-ऑपरेटिव कॉलोनी स्थित आम्रपाली क्लब में समारोह आयोजित विप्र गौरव सम्मान दिया गया. शुभारंभ सेक्टर 1 श्रीराम मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित शिवजी शास्त्री के मंगलाचरण से हुआ. मुख्य अतिथि झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास, श्रम, नियोजन, […]

बोकारोः संपूर्ण विप्र समाज की ओर से समाज के उत्थान में योगदान देने वाले विशिष्टजनों को रविवार को को-ऑपरेटिव कॉलोनी स्थित आम्रपाली क्लब में समारोह आयोजित विप्र गौरव सम्मान दिया गया. शुभारंभ सेक्टर 1 श्रीराम मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित शिवजी शास्त्री के मंगलाचरण से हुआ. मुख्य अतिथि झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास, श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं पंचायती राज मंत्री चंद्रशेखर दुबे, संपूर्ण विप्र समाज के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार पांडेय, महासचिव अमरेंद्र कुमार झा, संरक्षक गिरिजा शंकर पांडेय, सचिव श्रवण कुमार झा, मुकुल ओझा, पीएन पांडेय आदि ने भगवान परशुराम के चित्र पर माल्यार्पण किया.

मुख्य अतिथि श्री दूबे को संस्था के अध्यक्ष व महासचिव ने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. महासचिव अमरेंद्र कुमार झा ने समाज के उत्थान में विप्र समुदाय के योगदान को रेखांकित करते हुए कहा : संस्था ने विशिष्टजनों को सम्मानित करने की पहल की है. मुकुल ओझा, भुवनेश्वर पाठक, पीएन पांडेय ने भी अपने संबोधन में विप्रों की एकजुटता व समाज के उत्थान की बात की. मुख्य अतिथि श्री दुबे ने कहा : ब्राrाणों ने सदा से समाज को आगे बढ़ाने में योगदान किया है. विप्र अपने कर्म व ज्ञान के कारण जाने जाते रहे हैं. विप्रों को सम्मानित करने का संपूर्ण विप्र समाज का यह प्रयास प्रशंसनीय है. मंच संचालन ए के मिश्र ने किया.

ये हुए सम्मानित : गायन के क्षेत्र में अरुण पाठक, रेखा तिवारी, चंदन कुमारी, चंद्र भान शुक्ल, लेखन क्षेत्र में बुद्विनाथ झा, विद्यानंद झा, दया कांत झा, अमीरी नाथ झा ‘अमर’, आर के ओझा, दया कान्त झा, राजनीति व समाजसेवा में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व़ बिंदेश्वरी दुबे, इंटक नेता स्व़ परमानंद त्रिपाठी, स्व़ डीके चौबे, स्व़ ब्योमकेश पाठक, स्व कृष्ण मुरारी पांडेय, संजय कुमार चौबे, पीएन पांडेय, अंबिका खवास, मंतोष पाठक, बी सी झा, रीता मिश्र, तृप्ति रानी घोषाल, भुनेश्वर पाठक, रामाधार झा, ललन पांडेय, विनोद ओझा, जी के उपाध्याय, विमलेश कुमार पांडेय, स्व श्याम बिहारी द्विवेदी, शिक्षा के क्षेत्र में स्व रंजीत त्रिपाठी, प्रो जय राम द्विवेदी, प्रो केके मिश्र, प्रो मंजु मिश्र, नर्मदेश्वर झा, श्यामल दत्त पांडेय, बेचन झा, तुला नंद मिश्र, राजेंद्र कुमार, डीके झा, चिकित्सा क्षेत्र में डॉ जेएन मिश्र, डॉ बीपी मिश्र, डॉ चंद्रई बंदोपाध्याय, खेल में राकेश पाठक, संजय मिश्र, पत्रकारिता में अजय अश्क, विजय कुमार झा, शशांक शेखर, अभय मिश्र गौतम, वीके पांडेय, सुनील तिवारी, शंभु पाठक, बसंत मधुकर, संजीव ओझा, दीपक झा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें