जैनामोड़: आखिर खैराचातर-पुरुलिया रोड में दशकों से संचालित खैराचातर अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र में ही शनिवार से चिकित्सकों ने इलाज शुरू कर दिया. इससे पूर्व सिंहपुर पंचायत में खैराचातर बाजार से दूर सुनसान जगह में नवनिíमत अस्पताल भवन में कुछ दिन पहले ही शिफ्ट हुआ था़.
इसका विरोध जरीडीह प्रखंड के अराजू, भस्की व बेलडीह व कसमार प्रखंड के टांगटोना, खैराचातर, बगदा समेत कसमार दक्षिणी छोर की अन्य पंचायतों के लोग कर रहे थ़े लोगों ने इस बाबत उपायुक्त, सिविल सजर्न समेत सूबे के स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिख कर अस्पताल जनहित में पुराने भवन में चिकित्सा सुविधा बहाल करने की मांग की थी़ इस आलोक में आगे आला अधिकारियों के निर्देशानुसार पुराने भवन में ही शनिवार से चिकित्सक बैठने लग़े.
शनिवार को स्वयं चिकित्सा प्रभारी डॉ नवाब ने पुराने भवन के ओपीडी में बैठकर पहुंचे मरीजों का इलाज किया. पुराने जगह में इलाज शुरू होने से समाजसेवी किशोर कुमार महतो, राजेश राय, काíतक राय, कपिलेश्वर महतो, संदीप राय, विनोद महतो, पंकज महतो, भस्की मुखिया लालधन टुडु आदि ने जिला प्रशासन के प्रति आभार जताया है़ उधर, चिकित्सा प्रभारी डा नवाब ने कहा कि नये भवन में बिजली, पानी, जांच, लेबोरेटरी, लेबर रूम आदि की सुविधा नहीं है, ऐसे में बीडीओ संतोष कुमार द्वारा मंतव्य मांगे जाने पर जवाब देते हुए तत्काल पुराने भवन में ही इलाज शुरू कर दिया गया़.