21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निष्पक्ष चुनाव कराना कर्तव्य : उपाध्याय

बोकारो : निष्पक्ष व भयमुक्त माहौल में चुनाव संपन्न कराना हमारा कर्तव्य है. आयोग के निर्देश का अक्षरश: पालन करते हुए अपने कर्तव्य का पालन करना है. उक्त बातें बुधवार को बियाडा सचिव एसएन उपाध्याय ने सेक्टर दो डी कला केंद्र में मतदानकर्मियों को प्रशिक्षण के दौरान कही. उन्होंने कहा : सभी प्रपत्रों को सही […]

बोकारो : निष्पक्ष व भयमुक्त माहौल में चुनाव संपन्न कराना हमारा कर्तव्य है. आयोग के निर्देश का अक्षरश: पालन करते हुए अपने कर्तव्य का पालन करना है. उक्त बातें बुधवार को बियाडा सचिव एसएन उपाध्याय ने सेक्टर दो डी कला केंद्र में मतदानकर्मियों को प्रशिक्षण के दौरान कही. उन्होंने कहा : सभी प्रपत्रों को सही ढंग से भरना है. पांच बजे के पूर्व क्लोज बटन नहीं दबाना है.
चुनाव कराते वक्त सभी मतदानकर्मी धैर्य व विनम्रता का परिचय देंगे. वहीं आवश्यकता पड़ने पर नियमानुसार कार्रवाई करेंगे. इसके पूर्व प्रथम पाली में 35 व द्वितीय पाली में 35 पार्टी का मिलान किया गया. पार्टी के सभी सदस्य पीठासीन, पी-1,दो, पी-2, पी-3 को संयुक्त रूप से प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान बोकारो डीसी सह निर्वाची पदाधिकारी मनोज कुमार के अलावा सामान्य प्रेक्षक अबु इमरान आदि भी मौजूद थे.
शेष पार्टी का मिलान व संयुक्त रूप से प्रशिक्षण का कार्य गुरुवार को होगा.
जागरूकता के लिए कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय : बोकारो. बुधवार को विभिन्न कोषांगों के नगर निगम निर्वाचन- 2015 की तैयारी के संदर्भ में समीक्षा बैठक डीसी सह निर्वाची पदाधिकारी मनोज कुमार की अध्यक्षता में हुई. उपायुक्त ने निर्वाचन के लिए बने कंट्रोल रूम में मतदान के दिन मेडिकल टीम रखने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया. उन्होंने मतदान कर्मियों के स्वास्थ्य को ध्यान रखते हुए मेडिकल किट भी मुहैया कराने का निर्देश दिया.
मतदाता जागरूकता के लिए स्वीप कार्यक्रम : चास नगर निगम चुनाव में अधिक-से-अधिक मतदान प्रतिशत सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन की ओर से मतदाता जागरूकता कार्यक्र म चलाने का भी निर्णय लिया गया.
इसके तहत प्रभात फेरी, मतदाताओं का शपथ, संकल्प पत्र का वितरण, जागरूकता रथ का भ्रमण, भीड़-भाड़ वाले इलाको में इवीएम का प्रदर्शन, बीएलओ द्वारा संकल्प पत्र का वितरण आदि कार्यक्रम करने का निर्णय लिया गया.
डीसी ने इस कार्यक्रम की योजना तैयार करने के लिए डीआरडीए निदेशक राजेश कुमार राय को दिया है. बैठक में डीडीसी अरविंद कुमार, डीआरडीए निदेशक राजेश कुमार राय, अपर समाहर्ता जुगनू मिंज व सभी कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें