बोकारो: करीब एक महीने के बाद बोकारो को अपना नया उपायुक्त मिलने जा रहा है. खबर है कि कार्मिक विभाग से सारी औपचारिकता पूरी कर उमाशंकर प्रसाद का नाम सीएम कार्यालय भेज दिया गया है.
चूंकि बोकारो समेत दूसरे जिलों में मतदाता पुनरीक्षण का काम चल रहा है. यह काम चुनाव आयोग की देख-रेख में किया जा रहा है. इस वजह से इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया से नो ऑबजेक्शन सर्टिफिकेट के लिए फाइल दिल्ली भेजी जा चुकी है. नियमों की माने तो बोकारो में डीसी का पदस्थापन तबादले का मामला नहीं है.
यह पद रिक्त था इसलिए इलेक्शन कमीशन से जल्द ही हरि झंडी मिलने की संभावना है. इससे पहले श्री सिंह कोडरमा के डीसी रह चुके हैं. बाद में उनका तबादला कार्मिक विभाग में हो गया था.