पेटरवार: नेशनल लेबल मॉनीटरिंग कमेटी के सदस्य पीके पंत ने बुधवार को पेटरवार प्रखंड के कोह, मायापुर व सदमा पंचायत में चल रही केंद्र प्रायोजित योजना जैसे इंडिया आवास, आंगनबाड़ी केंद्र, मनरेगा, विद्यालय में पेयजल, शौचालय आदि का निरीक्षण किया.
मौके पर बीडीओ अजय कुमार रजक, बीपीओ पारस नाथ महतो, परियोजना पदाधिकारी रूपेश तिवारी, आरइओ के कनीय अभियंता ददन राम, पेयजल स्वच्छता के एसडीओ सोमर मांझी, कनीय अभियंता मनोज कुमार सिंह, कोह मुखिया सिन्हा लाल रजवार, महिला प्रसार पदाधिकारी भानू घोष, एएनएम मकदली केरकेट्टा आदि उपस्थित थे.