Advertisement
स्वर्वेद अध्यात्म जगत का महाग्रंथ : सदय
बोकारो. महर्षि सदाफल देव आश्रम सेक्टर पांच में सत्संग कायक्रम का आयोजन किया गया. स्वर्वेद के दोहों की महत्ता बतायी गयी. विहंगम योग संस्थान के अंतरराष्ट्रीय प्रचारक सुखनंदन सिंह सदय ने कहा : स्वर्वेद अध्यात्म का महाग्रंथ है. स्वर्वेद के एक एक दोहे वैदिक मंत्रों के समान हैं. एक-एक दोहों में वह शक्ति है जिससे […]
बोकारो. महर्षि सदाफल देव आश्रम सेक्टर पांच में सत्संग कायक्रम का आयोजन किया गया. स्वर्वेद के दोहों की महत्ता बतायी गयी. विहंगम योग संस्थान के अंतरराष्ट्रीय प्रचारक सुखनंदन सिंह सदय ने कहा : स्वर्वेद अध्यात्म का महाग्रंथ है. स्वर्वेद के एक एक दोहे वैदिक मंत्रों के समान हैं. एक-एक दोहों में वह शक्ति है जिससे मानव इस भवसागर से मुक्त हो सकता है. जरूरत है कि इस महाग्रंथ के दोहों का अर्थ हम समङों और इसे अपने जीवन में उतारने का प्रयास करें.
श्री सदय ने कहा : महर्षि सदाफल देव जी महाराज ने इन दोहों को अपनी अनुभवपरक आध्यात्मिक ऊंचाई से लिखा है. इसलिए इन दोहों की महत्ता और बढ जाती है.
महत्ता से आमजन को अवगत कराएं : कहा : वर्तमान में द्वितीय परंपरा सद्गुरु स्वतंत्र देव जी महाराज और संत प्रवर विज्ञान देवजी महाराज स्वर्वेद को जन-जन तक पहुंचाने के लिए दिन रात काम कर रहें हैं. हर व्यक्ति का यह कर्तव्य होना चाहिए कि वह स्वर्वेद और इसके दोहों की महत्ता से आमजन को अवगत कराये. ताकि आमजन इस सांसारिक कष्टों से मुक्ति पा सके. सत्संग कार्यक्रम में यूपी सिंह, केके तिवारी, एलपी सिंह, डीपी ठाकुर, भरत उपाध्याय, अविनाश जी आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement