टायर दुकान के पास ही एसबीआइ एटीएम में सुरक्षा गार्ड तैनात था, लेकिन उसे भी घटना का पता नहीं चल सका. रविवार को मामले की सूचना मिलने पर चास थाना प्रभारी एनपी सिंह ने घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया. पूछताछ के लिए एसबीआइ के एटीएम में तैनात सुरक्षा गार्ड को भी हिरासत में लिया गया है.
Advertisement
टायर दुकान में आठ लाख की चोरी
चास. चास थाना क्षेत्र के बाइपास रोड स्थित मां तारा टायर्स नामक दुकान में शनिवार की रात अज्ञात चोरों ने शटर का ताला तोड़ कर नगदी सहित आठ लाख मूल्य के टायर व अन्य सामान चुरा लिये. टायर दुकान के पास ही एसबीआइ एटीएम में सुरक्षा गार्ड तैनात था, लेकिन उसे भी घटना का पता […]
चास. चास थाना क्षेत्र के बाइपास रोड स्थित मां तारा टायर्स नामक दुकान में शनिवार की रात अज्ञात चोरों ने शटर का ताला तोड़ कर नगदी सहित आठ लाख मूल्य के टायर व अन्य सामान चुरा लिये.
घटना के संबंध में दुकान मालिक तापस प्रज्ञा ने बताया कि दुकान का शटर तोड़ कर चोरों ने काउंटर में रखे 90 हजार रुपये नकद, दस पीस ट्रक के टायर, छोट़ी गाड़ियों के 35 पीस टायर चुरा लिये. भुक्तभोगी ने बताया कि दुकान में चोरी की जानकारी उन्हें पड़ोसियों से मिली. इधर, चास थाना प्रभारी एनपी सिंह ने बताया कि टायर दुकान में हुई चोरी का जल्द उद्भेदन कर लिया जायेगा. उन्होंने बताया कि एसबीआइ एटीएम के सुरक्षा गार्ड ने चोरी के समय नींद में होने की बात कही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement