23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नन्हे बच्चों ने कागज पर उकेर दी दुनिया

बोकारो. चीरा चास में विभिन्न स्कूलों के 150 से ज्यादा बच्चों ने रविवार को कोरे कागज पर अपने मनोभावों को उकेरा. मौका था क्रिएटिव हब (समकालीन कलाकार संघ) की ओर से आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता का. चार ग्रुप में बच्चों ने दिये गये विषयों पर स्मृति चित्रण को प्रस्तुत किया. ग्रुप ए में प्रेप से क्लास […]

बोकारो. चीरा चास में विभिन्न स्कूलों के 150 से ज्यादा बच्चों ने रविवार को कोरे कागज पर अपने मनोभावों को उकेरा. मौका था क्रिएटिव हब (समकालीन कलाकार संघ) की ओर से आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता का. चार ग्रुप में बच्चों ने दिये गये विषयों पर स्मृति चित्रण को प्रस्तुत किया. ग्रुप ए में प्रेप से क्लास वन तक, ग्रुप बी में क्लास टू से फोर तक, ग्रुप सी में क्लास फाइव से सेवेन व ग्रुप डी में क्लास एट से टेन के छात्र शामिल थे.
किसी को पानी तो किसी को गुलदस्ता : ग्रुप ए को पानी व नदी, ग्रुप बी को गुलदस्ता, ग्रुप सी को धरती/पर्यावरण व ग्रुप डी को लाइव सेनेरियो पर चित्रण करना था. छोटे हाथों ने ब्रुश व रंग की मदद से ऐसी कलाकृति बनायी, जिसे लोगों ने खूब सराहा. कार्यक्रम शहर की मशहूर चित्रकारा शोभा सिन्हा को समर्पित था. क्रिएटिव हब के सुदीप सिन्हा ने कहा : चित्रकला का गुण हाथों में जन्म के साथ ही पैदा होता है. शहर की छिपी कला को मंच देना ही कार्यक्रम का मकसद है.
विजेता : ग्रुप ए में शौर्या प्रथम, सलोनी द्वितीय व अवंतिका को तृतीय स्थान मिला. ग्रुप बी में रितनमय फस्र्ट, अनिकेत सेकंड व रिदिमा को थर्ड पोजीशन प्राप्त हुआ. आयुष, पलक भारद्वाज व दिवांशु को ग्रुप सी में क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल हुआ. वहीं ग्रुप डी में तनिष्का को पहला, ज्योति झा को दूसरा व प्रशांत कुमार को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ. शिल्पी सिन्हा, धर्मदेव, सोनी, रामकुमार, समरेश, नेत्रे, संध्या कुमारी, हर्ष राठौर समेत कई अभिभावक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें