बोकारो: बोकारो में पावर कट की समस्या को देखते हुए बीएसएनएल के दूर संचार विभाग ने सेक्टर 2 स्थित मुख्य दूरभाष केंद्र में तीन सौ केवीए के दो अत्याधुनिक जेनेरेटर लगाने का निर्णय लिया है़.
यहां 1995 में 250 केवीए का एक जेनेरेटर लगवाया गया था. फिलहाल इसी से काम चल रहा है. टेलीफोन एक्सचेंज के डाटा को क्रप्ट होने से बचाना विभाग का मुख्य काम होता है.
इसके लिए निर्बाध बिजली जरूरी है. पावर कट होते ही केंद्र को कई बड़ी बैट्रियों से पावर बैक अप दिया जाता है. इसके बाद तुरंत जेनेरेटर स्टार्ट करना पड़ता है. नये जेनेरेटर लग जाने के बाद उपभोक्ताओं को भी लाभ होगा.