28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएलओ के पास आपत्ति दर्ज करायें मतदाता : डीसी

बोकारो: एक बार फिर से मतदाता पुनरीक्षण का काम शुरू हो गया है. दो सितंबर से बीएलओ पंचायत स्तर पर हर घर में जायेंगे. घर के वोटर अगर अपनी वोटर आइडी कार्ड से संतुष्ट हैं, तो उन्हें एक स्लिप दी जायेगी. वो उस स्लिप को भर कर वापस बीएलओ को दे देंगे. और अगर वो […]

बोकारो: एक बार फिर से मतदाता पुनरीक्षण का काम शुरू हो गया है. दो सितंबर से बीएलओ पंचायत स्तर पर हर घर में जायेंगे. घर के वोटर अगर अपनी वोटर आइडी कार्ड से संतुष्ट हैं, तो उन्हें एक स्लिप दी जायेगी. वो उस स्लिप को भर कर वापस बीएलओ को दे देंगे. और अगर वो संतुष्ट नहीं हैं, अपनी आपत्ति बीएलओ के पास दर्ज करायेंगे. असंतुष्ट वोटर को फार्म-8 दिया जायेगा. इसे भर कर वोटर बीएलओ को वापस कर देंगे और उसी सूचना पर फिर से मतदाता का वोटर आइडी कार्ड बनाया जायेगा.

बोकारो समाहरणालय में डीसी (प्रभार) प्रशांत कुमार ने प्रेस वार्ता बुला कर यह जानकारी पत्रकारों को दे रहे थे. उन्होंने कहा कि यह अभियान एक अक्तूबर तक चालाया जायेगा. इस बीच अगर बीएलओ ऐसे आवास पहुंचेंगे, जहां कोई नहीं रहता है या फिर बीएलओ की मुलाकात परिवार के किसी सदस्य से नहीं हो पाती है तो बीएलओ एक स्टीकर उनके दरवाजे पर चिपका देंगे. इस पर बीएलओ की पूरी जानकारी होगी. फोन नंबर के साथ बूथ नंबर तक उस स्लिप पर होगा. परिवार वाले बाद में फोन पर बीएलओ से संपर्क कर उनके कार्यालय जा कर वोटर आइडी की त्रुटि ठीक कर सकते हैं.

महिलाओं के लिए विशेष अभियान
श्री कुमार ने बताया कि बोकारो में पुरुष की तुलना में महिलाओं की मतदाता सूची काफी कम है. हर 1000 पुरुष पर 830 महिला है. जो कि काफी खराब है. इसे सुधारने के लिए पंचायत स्तर पर आंगनबाड़ी सेविकाओं को ट्रेंड कर जागरूकता फैलाने की कोशिश की जायेगी. हर सेविका के पास मतदाता सूची से संबंधित हर फार्म रहेगा. जिन महिलाओं का नाम या पता वोटर आइडी कार्ड में गलत छपा है, उसे सुधारा जायेगा या जो सूची में नहीं है, उन्हें सूची में लाया जायेगा. पत्रकार सम्मेलन से पहले डीसी ने अधिकारियों के साथ एक बैठक की. इसमें राजनीतिक दल के प्रतिनिधि भी मौजूद थे. राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों से वोटर पुनरीक्षण के बारे चर्चा की गयी. डीसी ने उनसे अपील की कि वो अपने स्तर पर लोगों को जागरुक करें और बीएलओ का साथ दें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें