चंदनकियारी: बिजली सुविधा से वंचित सहारजोरी गांव के सैकड़ों ग्रामीण शुक्रवार की सुबह सड़क पर उतर आये. सुबह छह बजे से चास चंदनकियारी मुख्य पथ को दुला बांध के समीप जाम कर दिया. जाम का नेतृत्व झाविमो के अमर कुमार बाउरी कर रहे थे. सड़क पर दो ट्रकों को खड़ाकर आवागमन बाधित किया गया था.
सैकड़ों वाहन जाम में फंस गये. दिन के करीब एक बजे विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता रामजी भगत की पहल पर ग्रामीणों से वार्ता हुई. ग्रामीणों लिखित आश्वासन दिया गया कि अगले 30 सितंबर तक सहारजोरी गांव में बिजली बहाल कर दी जायेगी. साथ ही चंदनकियारी के सभी बिजली से वंचित गांवों में भी एक से डेढ़ माह के अंदर काम शुरू हो जायेगा.
मौके पर संजय सिंह, संजय शर्मा, विनोद गोराई, मथुरा महाथा, मेघस गोराईं, खलील अंसारी, मुखिया प्रेमचंद रजवार, उत्तम तिवारी, अनिल तिवारी, महादेव महाथा, धीरेन महाथा, रामप्रसाद बाउरी, मनोज महाथा, अरुण दास, जलील अंसारी, महाबीर महाथा, संजय तिवारी, गुरुपद रजवार, प्रभात तिवारी, पशुपती महाथा, सुधीर महाथा, स्वपन बाउरी मौजूद थे.
क्यों सड़क पर आये ग्रामीण
वर्ष 2002 में अवर प्रमंडल कार्यालय विद्युत विभाग चंदनकियारी के कार्यालय में सहारजोरी गांव के लगभग 130 ग्राहकों ने विभाग के खाते मे नियमानुसार पैसा जमा कर ग्राहक बने. इसके बाद आज तक कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं. अंत में झारखंड उच्च न्यायालय में याचिका दायर की गयी. न्यायालय ने 31 मार्च 2013 तक गांवों में विद्युतीकरण का आदेश दिया. बावजूद इसके विद्युतीकरण नहीं किया गया.