जो दो बीएचके, तीन बीएचके, चार बीएचके के रूप में उपलब्ध होंगे. 15 मई तक बुकिंग कराने वाले ग्राहकों को अतिरिक्त लाभ उपहार के रूप में हासिल होगा. इसमें वोल्टास के 1.5 टन एसी, 32 इंच का सेमसंग एलक्ष्डी व टीवीएस स्पोर्ट्स बाइक जैसे उपहार को शामिल किया गया है. कैंपस के अंदर मंदिर, पार्क, स्वीमिंग पूल जैसी सुविधा होगी. साथ ही 18000 स्क्वायर फीट में व्यवसायिक प्रतिष्ठान का निर्माण भी होगा.
Advertisement
आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा श्रृष्टि विहार
बोकारो. चीरा चास में डिवाई क्रिएटिव होम्स प्राइवेट लिमिटेड की ओर से आवासीय परियोजना श्रृष्टि विहार का भूमि पूजन रविवार को किया गया. भूमि पूजन को विधि विधान से निदेशक अजय सिंह ने पूरा किया. जबकि पूजा के दौरान नींव गौरी शंकर सहाय द्वारा रखी गयी. पूजा के मौके पर बोकारो व रांची के सृष्टिधर […]
बोकारो. चीरा चास में डिवाई क्रिएटिव होम्स प्राइवेट लिमिटेड की ओर से आवासीय परियोजना श्रृष्टि विहार का भूमि पूजन रविवार को किया गया. भूमि पूजन को विधि विधान से निदेशक अजय सिंह ने पूरा किया. जबकि पूजा के दौरान नींव गौरी शंकर सहाय द्वारा रखी गयी. पूजा के मौके पर बोकारो व रांची के सृष्टिधर राय, कामता राय, प्रयाग महतो, अरविंद सिंह, संतोष सिंह, आलोक सहाय, राजेश सहाय के अलावे दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद थे.
15 मई तक बुकिंग पर आकर्षक उपहार : मौके पर जानकारी देते हुए डिवाई क्रिएटिव होम्स के निदेशक अजय सिंह व अभिनित सिन्हा ने बताया कि परियोजना में ग्राहकों को आधुनिक सुख सुविधा की सभी सामग्री उपलब्ध करायी जायेगी. परियोजना के तहत तीन ब्लॉक का निर्माण होगा. इसमें कुल 99 फ्लैट होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement