27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीओआइ सरकार की सुरक्षा योजनाओं को लागू करने को तत्पर

बोकारो: बैंक ऑफ इंडिया भारत सरकार की अति चर्चित बीमा व पेंशन योजना प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना व अटल पेंशन योजना को अमली जामा पहनाने को तैयार है. केंद्र सरकार ने आम जनता को अत्यंत कम दर पर बीमा व पेंशन योजना प्रदान करने की घोषणा की है. यह जानकारी […]

बोकारो: बैंक ऑफ इंडिया भारत सरकार की अति चर्चित बीमा व पेंशन योजना प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना व अटल पेंशन योजना को अमली जामा पहनाने को तैयार है. केंद्र सरकार ने आम जनता को अत्यंत कम दर पर बीमा व पेंशन योजना प्रदान करने की घोषणा की है.

यह जानकारी आंचलिक प्रबंधक अजय कुमार साहू ने शनिवार को दी. बताया : प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत्त 18 से 70 वर्ष के लोगों को केवल 12 रुपये वार्षिक प्रीमियम के भुगतान पर दुर्घटना मृत्यु और स्थायी विकलांगता के मामले में क्रमश: दो लाख व एक लाख तक का बीमा प्रदान किया जायेगा.

350 रुपये के प्रिमियम पर दो लाख का बीमा
श्री साहू ने बताया : प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत 18 से 50 वर्ष के लोगों को केवल 330 रु पये वार्षिक प्रीमियम के भुगतान पर दो लाख तक जीवन बीमा प्रदान किया जायेगा. अटल पेंशन योजना 18 से 40 वर्ष के लोगों के लिए है. प्रधानमंत्री द्वारा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना व प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की लाँचिंग नौ मई को की जायेगी. बैंक ऑफ इंडिया अपने ग्राहकों को यह विशेष सुविधा अपने शाखा के अतिरिक्त कस्टमर सर्विस प्वाइंट व बीसी प्वाइंट पर प्रदान करेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें