बोकारो: सेक्टर दो सी में बने जन्माष्टमी पूजा पंडाल में सोमवार की रात दो उपद्रवी युवकों ने आग लगा दी. पूजा समिति के लोगों से मारपीट की और दान पेटी का दो हजार रुपया भी लूट लिया.
आग से करीब दो हजार रुपये का सामान जल गया. पंडाल की देखभाल कर रहे दो युवकों ने हल्ला कर स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों युवकों को पकड़ कर बीएस सिटी थाना के हवाले कर दिया. पकड़े गये युवक सेक्टर दो सी, आवास संख्या 01-37 निवासी दिलीप कुमार (25 वर्ष) व सेक्टर दो बी, आवास संख्या 02-387 निवासी विकास कुमार (24) हैं.
पुलिस ने पूजा समिति के अध्यक्ष सेक्टर दो सी, आवास संख्या 01-87 निवासी विजय कुमार के आवेदन पर एफआइआर दर्ज कर दोनों युवकों को जेल भेज दिया. सोमवार की रात समिति के सभी सदस्य छठी का प्रसाद वितरण करने के उपरांत अपने घर चले गये थे. पंडाल की निगरानी लाइट मिस्त्री मो. सबीर व पूजा समिति के सदस्य मंतोष कुमार कर रहे थे. इसी दौरान दोनों अभियुक्त तीन अन्य युवकों के साथ पंडाल में आये और घटना को अंजाम दिया.