बोकारो: सेक्टर चार स्थित एलआइसी शाखा एक में सोमवार को स्थापना दिवस मनाया गया. बीमा सप्ताह का उद्घाटन मुख्य प्रबंधक एमआर साहू ने झंडोत्ताेलन कर किया.
बतौर मुख्य अतिथि बीएसएनएल के डीइटी पीएन झा मौजूद थे. वक्ताओं ने कहा : एलआइसी आज भारत का ही नहीं पूरे विश्व की आर्थिक शक्ति बन चुका है. निगम वित्तीय क्षेत्र में एक अग्रणी संस्था है.
जो अनवरत 57 वर्ष से अपनी सेवा दे रहा है. अब तक 29 करोड़ पॉलिसी धारक हैं. इसके 15 लाख करोड़ की संपत्ति पर हर भारतीय को गर्व है. निगम 13 वें पंचवर्षीय योजना में एक लाख 49 हजार करोड़ का योगदान कर भारत के जनमानस की कसौटी पर खरा उतरा है. शाम के समय अभिकर्ताओं ने बीमा जागरूकता रैली निकाली, जो शहर के विभिन्न हिस्सों का मार्च किया. मौके पर दर्जनों एलआइसी कर्मी मौजूद थे.