बोकारो: उपायुक्त कार्यालय के समीप अखिल भारतीय किसान सभा की ओर से सोमवार को धरना दिया गया. अध्यक्षता पंचानन महतो ने की. वक्ताओं ने कहा : सरकारी महकमों के पदाधिकारियों व कर्मियों को वेतन मिलता है. उसकी जमीन सुरक्षित रहती है. उसमें खुद या बटाई पर खेती करते हैं. इसके बाद भी उन्हें सेवानिवृत्त होने पर पेंशन मिलता है.
यहां तक कि विधायक व सांसद को भी पेंशन मिलता है. किसान लोगों की भूख शांत करते हैं, बावजूद इसके उन्हें कोई भत्ता नहीं दिया जाता है. सरकार 60 वर्ष की आयु पूरी करने वाले किसानों (स्त्री-पुरुष) को बगैर भेदभाव के तीन हजार रुपया मासिक पेंशन योजना कानून बना कर लागू करे.
इस योजना में बढ़ई, लोहार, कुम्हार, बुनकर, काश्तकार, दस्तकार, माली, तेली (खेती से जुड़े सभी को), खेत मजदूरों को शामिल किया जाये. मौके पर नुनचंद महतो, गणोश प्रसाद महतो सहित अन्य मौजूद थे.