27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों ने गरगा नदी में दीवार का किया विरोध

बोकारो: चास प्रखंड के बांध गोड़ा पंचायत स्थित मेंहदी जोरिया के पास बुधवार को बिल्डरों ने गरगा नदी में पानी बहाव के समीप कंक्रीट की दीवार बनाने का प्रयास किया. यह देख कर बिरसा बासा, खेदाडीह, करमाटांड़ के ग्रामीणों ने विरोध जताया. बिरसा बासा के ग्रामीणों ने बताया : नदी में कंक्रीट कर दीवार बनाने […]

बोकारो: चास प्रखंड के बांध गोड़ा पंचायत स्थित मेंहदी जोरिया के पास बुधवार को बिल्डरों ने गरगा नदी में पानी बहाव के समीप कंक्रीट की दीवार बनाने का प्रयास किया. यह देख कर बिरसा बासा, खेदाडीह, करमाटांड़ के ग्रामीणों ने विरोध जताया. बिरसा बासा के ग्रामीणों ने बताया : नदी में कंक्रीट कर दीवार बनाने से नदी का जल बहाव प्रभावित होगा. इस कारण बरसात में नदी का पानी जाहेर थान के साथ-साथ ग्रामीणों के घर मे भी घुस जायेगा.

बिल्डर द्वारा नदी पर कब्जा करने की घटना को देख कर बिरसा बासा व आस-पास के ग्रामीण दर्जनों की संख्या में एकत्रित हुए. नदी में निर्माण कार्य का विरोध किया. इसके पूर्व भी बिल्डरों द्वारा सरकारी व वन विभाग व पहाड़ी क्षेत्र की जमीन हड़पने का ग्रामीणों का ने विरोध किया था. बिल्डरों की इस हरकत से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है. ग्रामीणों के विरोध के कारण बिल्डरों ने काम बंद कर दिया. ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि पर्यावरण की सुरक्षा को देखते हुए सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा पर रोक लगायी जाये.

घटना के बाद बिरसा बासा व स्थानीय ग्रामीणों ने गांव में ही बैठक की. नेतृत्व बिरसा बासा की मुखिया उर्मिला देवी ने किया. फैसला लिया गया कि समाजसेवी योगो पूर्ति के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल जिला प्रशासन के उच्चाधिकारियों से मिलकर बिल्डरों द्वारा जमीन, जंगल व नदी पर कब्जा पर रोक लगाने की मांग करेगा. इस दौरान उर्मिला देवी, पदमा देवी, पानो देवी, रेखा देवी, जोटली देवी, सवित्री देवी, सुखमति देवी, बलिका मुण्डा, श्रीमति देवी, प्रधान हेम्ब््राम, जयराम महतो, शांति देवी, कुंती देवी, बलेमा देवी, झींगी कुई, बुधन मुंडा, चन्दन सिंह, झरी लाल पात्रो, लखन गोप, राजू गोप आदि दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें