बोकारो. बोकारो के पूर्व विधायक समरेश सिंह ने सोमवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास से मुलाकात की. श्री सिंह ने मुख्यमंत्री से सैटेलाइट के माध्यम से सर्वे कराने की मांग की. इस संबंध में पत्र जारी करते हुए बताया कि 1987 में बिहार सरकार द्वारा नोटिफाइड सर्वे सेटेलमेंट झारखंड में चल रहा है.
इसमें 90 प्रतिशत गलती की शिकायत मिल रही है. किसी की जमीन किसी के नाम पर चढ़ा दी गयी है. बिहार सरकार ने अभी तक झारखंड सरकार को नक्शा उपलब्ध नहीं कराया है.
नक्शा लेने के लिए भूमि राजस्व मंत्री अमर बाउरी पटना जाने वाले हैं. फिर बिना नक्शा के सर्वे सेटलमेंट करना पूरी तरह गलत है. इसे रद्द करते हुए सैटेलाइट से सर्वे कराया जाये. इसके बाद किसानों को जमीन का पासबुक उपलब्ध कराया जाये. इसके अलावा झारखंड में रहने वाले अल्पसंख्यक वर्ग के लिए मायनॉरिटी फायनेंसियल कॉरपोरेशन बनाने की मांग भी की. चंदनकियारी में एम्स अस्पताल की मांग भी की.