बोकारो: दक्षिण पूर्व रेलवे के अपर महाप्रबंधक प्रभात सहाय ने मंगलवार को आद्रा मंडल का दौरा किया. इस दौरान भोजुडीह वाशरी साइडिंग, अनारा रनिंग रूम, आद्रा में विरासत भवन व रनिंग रूम का निरीक्षण किया.
भोजुडीह वाशरी साइडिंग की वर्तमान अवस्था को संज्ञान में लेते हुए उसके सुधार के लिए दिशा-निर्देश दिया.उन्होंने रनिंग रूम में लोको पायलटों की बेहतर सुविधा के लिए कई सुझाव दिये. इसके अलावा उन्होंने मान्यता प्राप्त ट्रेड यूनियनों के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात की.