28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विस्तारीकरण से ही बड़े पैमाने पर मिलेंगे रोजगार

बोकारो स्टील प्लांट के सीइओ अनुतोष मैत्र का कहना है बोकारो : प्रतिस्पर्धा के इस दौर में बीएसएल की क्षमता का विस्तारीकरण अपरिहार्य है. विस्तारीकरण से ही बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर निकल सकते हैं. इन अवसरों का लाभ उठाने के लिए बोकारो और परिक्षेत्र में एक सकारात्मक परिवेश का सृजन करना और युवाओं […]

बोकारो स्टील प्लांट के सीइओ अनुतोष मैत्र का कहना है
बोकारो : प्रतिस्पर्धा के इस दौर में बीएसएल की क्षमता का विस्तारीकरण अपरिहार्य है. विस्तारीकरण से ही बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर निकल सकते हैं. इन अवसरों का लाभ उठाने के लिए बोकारो और परिक्षेत्र में एक सकारात्मक परिवेश का सृजन करना और युवाओं को कौशल विकास के माध्यम से सशक्त करना आवश्यक है. कौशल विकास से परियोजना, ठेका कार्यो और दूसरे संगठनों में मिल रहे काम के अवसरों का लाभ भी युवाओं को मिल पायेगा.
यह मानना है बीएसएल सीइओ अनुतोष मैत्र का. सीइओ श्री मैत्र छह अप्रैल को विस्थापित संयुक्त परिवार के संगठनों के प्रतिनिधियों से मिले. श्री मैत्र ने सुझाव दिया कि कौशल विकास और स्व नियोजन योजनाओं के समर्थन के माध्यम से वित्तीय आत्मनिर्भरता की दिशा में सार्थक प्रगति की जा सकती है. पूरे क्षेत्र के लोगों के विकास के प्रति प्रबंधन की संवेदनशीलता और प्रतिबद्घता अभिव्यक्त करते हुए श्री मैत्र ने कहा : सेल और बीएसएल की ओर से समग्र विकास के लिये हर प्रकार की पहल की जायेगी.
बहुआयामी पहल की आवश्यकता : विस्थापित संयुक्त परिवार के सदस्यों ने पूर्व में दिये गये नियोजन की अपर्याप्तता की ओर ध्यान खींचते हुए कहा : इस दिशा में बीएसएल का सहयोग अपेक्षित है. विस्थापित प्रतिनिधियों ने बेरोजगारी और विकास के अन्य मुद्दों का उल्लेख करते हुए बहुआयामी पहल की आवश्यकता बतायी. इस बात पर सहमति बनी कि इस बैठक की परिचर्चा के आलोक में विचार मंथन करने और नयी योजनाएं विकसित करने की आवश्यकता है. इन बिंदुओं को ठोस स्वरूप देने व अन्य विकल्पों के प्रारूप विकसित करने के बाद वार्ता को आगे बढ़ाया जायेगा.
धनबाद के शैलेश बने सेल के सीवीओ
नयी दिल्ली. झारखंड कैडर के आइएएस अधिकारियों शैलेश कुमार सिंह और एसके सतपथी को क्रमश: सेल और दिल्ली विकास प्राधिकरण में सीवीओ नियुक्त किया गया है. कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने एक आदेश में वर्ष 1991 बैच के अधिकारी सिंह को 15 अप्रैल 2017 तक के लिए सेल का सीवीओ नियुक्त करने की बात कही है.
वर्ष 1986 बैच के आईएएस अधिकारी सतपथी को 28 फरवरी 2018 तक यानी उनकी सेवानिवृत्ति की तारीख तक के लिए डीडीए में सीवीओ बनाया गया है.
डि-नोबिली के छात्र रहे हैं शैलेश : धनबाद स्थित पीके राय मेमोरियल के रसायन विभाग में अवकाश प्राप्त प्राध्यापक प्रो आरबी सिंह के पुत्र शैलेश कुमार सिंह की प्रारंभिक शिक्षा के बाद सारी स्कूली शिक्षा नेतरहाट से हुई तथा मैट्रिक में बिहार टॉपर रहे. इन्होंने आइआइटी (कानपुर) से विद्युत अभियंत्रण में बीटेक करने के बाद भारतीय प्रशासनिक सेवा की परीक्षा में तीसरे स्थान पर तथा भारतीय अभियंत्रण सेवा की परीक्षा में टॉपर रहे. श्री सिंह नालंदा, जमशेदपुर, देवघर तथा हजारीबाग में उपायुक्त रहे तथा झारखंड सरकार में आइटी समेत कई विभागों में निदेशक तथा सचिव रहे. केंद्र में शहरी विकास मंत्रलय में संयुक्त सचिव रहे. वह फिलहाल केंद्र में कोयला मंत्रलय में संयुक्त सचिव थे.
कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के आदेश के अनुसार भारतीय रेलवे इलेक्ट्रिकल इंजीनियर्स सेवा के वर्ष 1982 बैच के अधिकारी संजीव स्वरूप को ‘राष्ट्रीय भवन निर्माण निगम लिमिटेड’ (एनबीसीसी) का सीवीओ बनाया गया है. स्वरुप को फिलहाल तीन वर्ष के लिए यह पद सौंपा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें