19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सूखा ग्रस्त राज्य घोषित हो झारखंड : समरेश

बोकारो: झारखंड को सूखा ग्रस्त क्षेत्र घोषित करने, सभी तरह के राहत कार्य चलाने और कृषि संबंधित किसी भी तरह की वसूली बंद करने की मांग को लेकर झाविमो के राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत शनिवार को बोकारो जिले के विभिन्न प्रखंडों पर पार्टी की ओर से एक दिवसीय धरना दिया गया. धरना के बाद बीडीओ […]

बोकारो: झारखंड को सूखा ग्रस्त क्षेत्र घोषित करने, सभी तरह के राहत कार्य चलाने और कृषि संबंधित किसी भी तरह की वसूली बंद करने की मांग को लेकर झाविमो के राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत शनिवार को बोकारो जिले के विभिन्न प्रखंडों पर पार्टी की ओर से एक दिवसीय धरना दिया गया. धरना के बाद बीडीओ को ज्ञापन सौंपा गया. झाविमो के केंद्रीय उपाध्यक्ष सह बोकारो विधायकसमरेश सिंह ने कहा : देश में सबसे ज्यादा खराब स्थिति में झारखंड है. समय पर बारिश नहीं होने से राज्य में खरीफ सफल प्रभावित हुई है.

झारखंड को अविलंब सूखा ग्रस्त क्षेत्र घोषित किया जाये. चास त्न झाविमो चास प्रखंड व नगर की ओर से प्रखंड कार्यालय के समक्ष धरना दिया गया. मोरचा के प्रतिनिधि मंडल बीडीओ रंथू महतो को 20 सूत्री मांग पत्र सौंपा. इस मौके पर झाविमो के केंद्रीय उपाध्यक्ष सह स्थानीय विधायक समरेश सिंह, आदिवासी मोरचा के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश्वर मुंडा, जिलाध्यक्ष जयदेव राय, झावियुमो जिलाध्यक्ष मनोज राय, केंद्रीय उपाध्यक्ष चक्रधर शर्मा, जुबील अहमद, बनमाली दता, अश्विनी झा, लखन खवास, अनु त्रिपाठी, सोना देवी, पार्षद नरेश प्रसाद, जावेद खान, मो आजाद, धीरेंद्रनाथ महतो, विश्वनाथ दता, सनातन सिंह, अजरुन सिंह चौधरी, अंजनी देवी, अनिता देवी आदि मौजूद थे. चंदनकियारी त्न झाविमो चंदनकियारी प्रखंड पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय सदस्य अमर बाउरी व संचालन कृपानाथ मुखर्जी व खलील अंसारी ने संयुक्त रूप से की. प्रतिनिधि मंडल ने राज्यपाल के नाम से 20 सूत्री मांग पत्र बीडीओ प्रतिनिधि सीआइ शीतल मारंडी को सौंपा. मौके पर संजय सिंह, बिनोद गोरांई, अचिंत बाउरी, अमर कुमार मित्र, नाडूगोपाल दत्त, व्योमकेश सिंह चौधरी, सुभाष महतो, विजय सिंह, दुर्गा प्रसाद दे, पिंटु कुमार दे, सोहराय हांसदा, सोहराव अंसारी, हरेंद्र महतो, कितु बाउरी आदि मौजूद थे. पेटरवार त्न पेटरवार प्रखंड मुख्यालय में मो रियाज अहमद, धीरेंद्र कुमार सोरेन, जनक प्रसाद भगत, देवकी नायक, दिनेश रविदास, मो जमाल, धनेश्वर सिंह, नारायण सिंह घटवार, रामजीत मरांडी, शिवनंदन मुमरू, नरेश हेम्ब्रम, जगेश्वर सोरेन, मो अख्तर अंसारी, कृष्ण कांत सिंह, खेमलाल ठाकुर, सोहन सोरेन, जगरनाथ हेंब्रम, शिवचंद, बलदेव आदि मौजूद थे. कसमार में हासिम रजा, संतोष कुमार नायक, दिलीप मुखर्जी, कृष्ण मोहन, बासुदेव पाल, अशोक दे, तुलसी जायसवाल, चचंल मुखर्जी आदि ने धरना दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें