23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रुक नहीं रहे परिजनों के आंसू

राम नगर कॉलोनी पहुंचा महिला बैंक कर्मी का शव, हत्या की आशंका चास : स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर फौलादी शाखा राजस्थान में लिपिक पद पर कार्यरत चास राम नगर कॉलोनी निवासी ललिता कुमारी (25 वर्ष) का शव शुक्रवार को चास स्थित आवास पर पहुंचा. शव पहुंचते ही राम नगर कॉलोनीवासी ललिता को देखने […]

राम नगर कॉलोनी पहुंचा महिला बैंक कर्मी का शव, हत्या की आशंका
चास : स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर फौलादी शाखा राजस्थान में लिपिक पद पर कार्यरत चास राम नगर कॉलोनी निवासी ललिता कुमारी (25 वर्ष) का शव शुक्रवार को चास स्थित आवास पर पहुंचा. शव पहुंचते ही राम नगर कॉलोनीवासी ललिता को देखने के लिए उमड़ पड़े.
मृतका ललिता का शव फौलादी राजस्थान से सुबह नौ बजे के आसपास पहुंचा. मृतका की मां मीरा देवी, भाई राजेश कुमार शर्मा, चाचा राज कुमार शर्मा, मामा धर्मेद्र कुमार व पड़ोसी चाह कर भी अपने आंसू रोक नहीं पा रहे थे. ललिता ने डेढ़ वर्ष पूर्व स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर की फौलादी शाखा में योगदान दिया था. एक महिला बैंक सहकर्मी के साथ एक फ्लैट में रहती थी.
क्या है मामला
चास राम नगर कॉलोनी के स्व बिरंची शर्मा की अविवाहित पुत्री ललिता कुमारी 23 मार्च को आत्महत्या कर ली. आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. जबकि परिजन हत्या की बात कह रहे हैं. मृतका के चाचा राजकुमार शर्मा ने बताया : फौलादी थाना में आत्महत्या का मामला दर्ज किया गया है.
लेकिन मामला आत्महत्या का नहीं है. घटना की सूचना 24 मार्च को यहां के थाना से मिली थी. परिवार के सभी सदस्य घटना स्थल फौलादी गये. मृतका के रूम पार्टनर से घटना की जानकारी ली. उसने बताया : मैं बीमार थी. इसलिए रात को दवा खा कर सो गयी. इस कारण मुङो कुछ नहीं मालूम. श्री शर्मा कहा कहना है कि : मृतका का मोबाइल व लैपटॉप से मैसेज व संपर्क नंबर को फॉरमेट कर दिया गया है. पुलिस ने मोबाइल व लैपटॉप को जब्त कर लिया है. राजस्थान पुलिस से मिल कर आपत्ति दर्ज करा दी गयी है.
31 अप्रैल को होनी थी शादी : परिजनों ने बताया कि 31 अप्रैल को ललिता की शादी तय कर दी गयी थी. 21 अप्रैल को तिलक का कार्यक्रम रखा गया था. ललिता 11 अप्रैल को बोकारो आने का अपना टिकट सुरक्षित करा लिया था. लेकिन उपरवाले को यह मंजूर नहीं था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें