चास: चास नगर परिषद क्षेत्र के बेंदीटांड़ के लोग अनगिनत बुनियादी समस्याओं से जूझ रहे हैं. करीब पांच हजार आबादी वाले इस क्षेत्र में जल जमाव, विद्युत तार की कमी, गंदगी, पानी की कमी आदि समस्या है.
बेंदीटांड़ में आधे दर्जन स्थानों पर जल जमाव होता है. जजर्र विद्युत तार जानलेवा बने हुए हैं. कॉलोनी में नरेश प्रसाद के घर से टेकलाल यादव के घर तक खंभा लगाया गया है.
लेकिन तार नहीं लगाया गया है. कुछ जगहों पर तार है, तो वह काफी नीचे, जहां दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. चास नप के अधिकांश कॉलोनियों में साफ-सफाई की व्यवस्था है. लेकिन बेंदीटांड़ में कभी-कभार ही सफाई होती है. एक दर्जन चापाकल में अधिकांश खराब हैं.