बोकारो: बीएसएल के अधिशासी निदेशक (संकार्य) सम्मेलन कक्ष में सोमवार को बीएसएल के सीइओ अनुतोष मैत्र के साथ संयंत्र के कोक व आयरन जोन के उप महाप्रबंधक स्तर के अधिकारियों का अंत:क्रिया कार्यक्रम हुआ. अधिकारियों को संयंत्र की प्रगति के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित बैक टू बेसिक्स नामक इस विशेष कार्यक्रम में अधिशासी निदेशक (संकार्य) आरके राठी, संबंधित विभागों के महाप्रबंध व अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे. कार्यक्रम में उप महाप्रबंधक स्तर के लगभग 70 अधिकारियों ने भाग लिया.
महाप्रबंधक (मानव संसाधन विकास) बी मुखोपाध्याय ने सभी का स्वागत किया. कार्यक्रम के प्रयोजन पर प्रकाश डाला. सहायक महाप्रबंधक (पीइबी) दीपक राय ने एक प्रस्तुति द्वारा सेल व बीएसएल के उत्पादन संबंधित आंकड़े, आधुनिकीकरण एवं विस्तारीकरण योजनाएं, चालू वित्तीय वर्ष के लिए निर्धारित उत्पादन लक्ष्य, भावी चुनौतियां आदि पर जानकारी दी.
इसके बाद श्री मैत्र व श्री राठी ने प्रतिभागियों को संबोधित कर संयंत्र की प्राथमिकताओं से उन्हें अवगत कराया. श्री मैत्र ने अपने उद्बोधन में अधिकारियों को संयंत्र की प्रगति के लिए नयी सोच के साथ कार्य करने का आह्वान किया. श्री मैत्र ने टीम बीएसएल की क्षमता पर आस्था जताते हुए अधिकारियों को संयंत्र की प्राथमिकताओं को ध्यान में रख कर प्रो-एक्टिव कार्यशैली अपनाने का संदेश दिया. कार्यक्रम के समापन पर उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन विकास) पीआर बालासुब्रहमणियन ने धन्यवाद ज्ञापन किया.