इसमें शिव-पार्वती के पूरे परिवार की पूजा कर सुख-समृद्धि की कामना की जाती है. कुंवारी कन्याएं अच्छे वर व विवाहिता पुत्र की कामना से पूजा करती है. उत्सव में नप अध्यक्ष गंगा भालोटिया, समिति अध्यक्ष श्यामलता लच्छीरामका, सचिव प्रेमा टमकोरिया, कोषाध्यक्ष उर्मिला अग्रवाल, मंजू रतन केजरीवाल, इंदू अग्रवाल, ममता शर्मा, कुसुम केडिया का सराहनीय योगदान रहा.
BREAKING NEWS
मारवाड़ी पंचायत भवन में गणगौर उत्सव, झूमीं महिलाएं
बोकारो: मारवाड़ी महिला समिति चास-बोकारो की ओर से मारवाड़ी पंचायत भवन चास में रविवार को गणगौर उत्सव मनाया गया. इसमें मारवाड़ी महिलाएं राजस्थानी वेशभूषा धारण कर राजस्थान के गणगौर गीत पर जमकर थिरकी. समिति सदस्य मेहंदी लगा कर, राजस्थानी ओढ़ना ओढ़ कर, राजस्थानी तरीके से साड़ी पहन कर व श्रृंगार कर उत्सव में भाग लिया. […]
बोकारो: मारवाड़ी महिला समिति चास-बोकारो की ओर से मारवाड़ी पंचायत भवन चास में रविवार को गणगौर उत्सव मनाया गया. इसमें मारवाड़ी महिलाएं राजस्थानी वेशभूषा धारण कर राजस्थान के गणगौर गीत पर जमकर थिरकी. समिति सदस्य मेहंदी लगा कर, राजस्थानी ओढ़ना ओढ़ कर, राजस्थानी तरीके से साड़ी पहन कर व श्रृंगार कर उत्सव में भाग लिया. यह उत्सव होली से शुरू होता है और 18 दिनों तक चलता रहता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement