बोकारो: वर्ष 2012-13 के लिए यूनिफाइड काउंसिल की ओर से आयोजित राष्ट्रीय विज्ञान प्रतिभा खोज परीक्षा (एनएसटीएसइ) में दिल्ली पब्लिक स्कूल बोकारो के मेधावी छात्र आदित्य राज ने राष्ट्रीय स्तर पर तीसरा रैंक प्राप्त किया है.
आदित्य को पुरस्कार स्वरूप टैबलेट पीसी, मेडल, ब्रिटेनिका डीवीडी व प्रमाण-पत्र प्राप्त हुआ है. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में आदित्य राज को झारखंड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष सह डीपीएस बोकारो की मानद सलाहकार डॉ हेमलता एस मोहन ने उक्त पुरस्कार भेंट किया.
उन्होंने आदित्य को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की. डीपीएस की प्रभारी प्राचार्य परमजीत कौर, प्राइमरी इकाई की हेडमिस्ट्रेस प्रतिमा सिन्हा उपस्थित थीं.