Advertisement
राज्य स्तर पर अभिषेक सेकेंड
बोकारो : चिन्मय विद्यालय के छात्रों ने साइंस ओलिंपियाड फाउंडेशन-नयी दिल्ली की ओर से आयोजित 5वें इंटरनेशनल इंगलिश ओलिंपियाड में शानदार प्रदर्शन किया है. 12वीं क्लास के अभिषेक चट्टोपाध्याय राज्य स्तर पर दूसरे स्थान पर रहे. अभिषेक को मेडल ऑफ एक्सेलेंस के साथ 1000 रुपये का उपहार चेक व 2500 रुपये की नकद राशि मिलेगी. […]
बोकारो : चिन्मय विद्यालय के छात्रों ने साइंस ओलिंपियाड फाउंडेशन-नयी दिल्ली की ओर से आयोजित 5वें इंटरनेशनल इंगलिश ओलिंपियाड में शानदार प्रदर्शन किया है. 12वीं क्लास के अभिषेक चट्टोपाध्याय राज्य स्तर पर दूसरे स्थान पर रहे. अभिषेक को मेडल ऑफ एक्सेलेंस के साथ 1000 रुपये का उपहार चेक व 2500 रुपये की नकद राशि मिलेगी. 11वीं क्लास की छात्र प्रियंका राज्य स्तर पर छठे स्थान पर रही.
सात छात्रों को मेडल ऑफ एक्सेलेंस, 11 को स्वर्ण, 10 को रजत व नौ को कांस्य पदक मिला है. बोकारो चिन्मय मिशन आचार्या स्वामिनी संयुक्तानंद, स्कूल कमेटी के सचिव महेश त्रिपाठी व प्राचार्य डॉ अशोक सिंह ने सभी सफल छात्रों को बधाई दी है.
मेडल ऑफ एक्सेलेंस आदित्य रत्न झा, मिराया वल्लभ, आसी अशोक चौरसिया, संभव सिंह, देवाशीष सिंह, प्रियंका व अभिषेक चट्टोपाध्याय को, स्वर्ण पदक आस्था सिंह, खुशी सिंह, कुमार आदित्या, प्रियांशी, श्रेया सिंह, आयुष कुमार, श्वेता बोस, राज गुप्ता, साक्षी सोनी, प्रीतम प्रयूष, शुभदीप शाहा को, रजत पदक अश्विन कुमार, सौकमली डे, पल्लव शर्मा, ऋषिदीप शिखा, प्रतीक कुमार, विवेक कुमार, शिवम कुमार सिंह, पी डे, ऋषिता आहना, केतकी सिंह को व कांस्य पदक नमह उपाध्याय, शुभम कश्यप, स्तुति आर्या, आदित्या शर्मा, सृष्टि मुखर्जी, आदित्या राज देवनाथ, सिद्धांत उन्नीथन, सृष्टि बुधिया, अनन्या केजरीवाल को मिला है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement