22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आकार ले रहा है अधिकारियों का आशियाना

बोकारो: बीएसएल अधिकारियों का आशियाना आकार ले रहा है. दिसंबर 2016 तक हाउसिंग कॉलोनी का आवास बन कर तैयार हो जायेगा. अब बीएसएल अधिकारियों को घर-घर के लिए दर-दर भटकने की जरूरत नहीं है और न हीं लीज/लाइसेंस के क्वार्टर के लिए इंतजार करना होगा. हाउसिंग कॉलोनी में घर लेने के लिए दर्जनों अधिकारी सेक्टर-4 […]

बोकारो: बीएसएल अधिकारियों का आशियाना आकार ले रहा है. दिसंबर 2016 तक हाउसिंग कॉलोनी का आवास बन कर तैयार हो जायेगा. अब बीएसएल अधिकारियों को घर-घर के लिए दर-दर भटकने की जरूरत नहीं है और न हीं लीज/लाइसेंस के क्वार्टर के लिए इंतजार करना होगा. हाउसिंग कॉलोनी में घर लेने के लिए दर्जनों अधिकारी सेक्टर-4 स्थित सोसाइटी के कार्यालय पहुंच रहे हैं.

ये बातें बोकारो स्टील ऑफिसर्स हाउसिंग को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड के चेयरमैन एके सिंह ने रविवार को सोसाइटी के सदस्यों को संबोधित करते हुए कही. बोकारो स्टील ऑफिसर्स हाउसिंग को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड की ओर से सेक्टर 8 के निकट हाउसिंग कॉलोनी का निर्माण किया जा रहा है. रविवार को सोसाइटी के जुड़े लोगों की बैठक साइट पर हुई. सोसाइटी के सदस्य सपरिवार यहां पहुंचे. साइट पर चल रहे गतिविधियों से अवगत हुए.

सेल-सेफी की बैठक 18-19 को

बीएसएल सहित सेल अधिकारियों के पेंशन का फैसला मार्च में हो जायेगा. नयी दिल्ली में सेल-सेफी की बैठक 18-19 मार्च को होगी. बैठक में पेंशन पर अंतिम रूप से निर्णय लिया जायेगा. अधिकारियों के पेंशन को लेकर सेफी व बोकारो स्टील ऑफिसर्स एसोसिएशन सक्रिय है. ये बातें सेफी महासचिव सह बोसा अध्यक्ष एके सिंह ने रविवार को कही. श्री सिंह ने बताया : एलआइसी ने 20 फरवरी 2015 को फंड मैनेजमेंट के साथ-साथ एनुयूटी कैसे उपलब्ध करायेगा, इस पर वृहद रूप से चर्चा हुई. सेल-सेफी की 18-19 मार्च को होने वाली बैठक में इस पर अंतिम निर्णय लिया जायेगा. उम्मीद है इस माह पेंशन पर फैसला हो जायेगा. इ-1 व इ-2 का स्केल बढ़ोतरी का मामला सकारात्मक दिशा में है. वेतन विसंगति मामले पर संयुक्त सचिव-स्टील से चर्चा हुई है. मैटेरनेटी एंड चाइल्ड केयर लीव को बोर्ड सब कमेटी ने अनुमोदन कर दिया है. अगली बोर्ड बैठक में इसे प्रेषित कर तुरंत लागू कर दिया जायेगा. क्रेच का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें