बोकारो: बोकारो स्टील ऑफिसर्स हाउसिंग को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड के ग्रुप हाउसिंग प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य सोमवार को शुरू हुआ़ प्रोजेक्ट साइट रानीपोखर में सोसाइटी के सदस्यों व रैयतों की उपस्थिति में भूमि पूजन हुआ. सोसाइटी ने ग्राम रानीपोखर के पास रैयतों से लगभग 7.5 एकड़ भ़ूमि खरीदी है.
अधिग्रहित भूमि पर चहारदिवारी का निर्माण पहले ही पूरा किया जा चुका है. प्रोजेक्ट साइट से लेकर बिरसा डेंटल कॉलेज, सेक्टर आठ के बीच सड़क निर्माण का कार्य भी बरसात के बाद शुरू होने की संभावना है. शाम सोसाइटी के सदस्यों ने परिवार के साथ प्रोजेक्ट साइट प्रसाद ग्रहण किया. प्रोजेक्ट साइट का अवलोकन किया.
ये थे उपस्थित : संपूर्ण नारायण दास, नगिना प्रसाद महतो, बीपी राय, बी सिंह, अनिरूद्ध राम, सुंदर लाल, गणोश राय, एके प्रसाद, यूएस सिंह, एसपी श्रीवास्तव सहित बीएसएल के सैकड़ों बीएसएल अधिकारी उपस्थित थे. अधिकारियों ने सुबह में पूजा-अर्चना व शाम में प्रसाद ग्रहण कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर भाग लिया.