गांधीनगर. महर्षि सद्गुरु सदाफल देव विहंगम योग संस्थान की ओर से गांधीनगर दुर्गा मंदिर प्रांगण में विहंगम योग शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह ने झंडोत्ताेलन कर की. लोगों ने गुरुजनों के चित्र पर पुष्प अर्पित किया और हवन में भाग लिया. प्रवचन में विहंगम योग के संपादक सुखनंदन सिंह ने कहा कि मानव का सर्वागीण विकास अध्यात्म से ही संभव है. संसार में दीन-दुखियों की सेवा भी आवश्यक है.
हम अपने कल्याण के साथ-साथ मानव मात्र के कल्याण का भी चिंतन करें. ईश्वर ने हमें जो सामथ्र्य दिया है, उसका एक भाग ईश्वर की सर्वश्रेष्ठ कृति मानव कल्याण में लगायें. राष्ट्रीय उपदेशक यूपी सिंह ने कहा कि हम स्वयं का भौतिक कल्याण तो करें ही साथ ही सद्गुरु दया व सर्ववेद के आलोक में अध्यात्म के विशुद्ध मार्ग से जुड़कर जीवन का सर्वागीण उत्कर्ष प्राप्त कर सेवा मार्ग से जुड़े. भजन गायिका रंजू सिंह ने सद्गुरु संग होली खेलन आओ.., आसरा इस जहां का मिले न मिले गुरु तेरा सहारा.. आदि भजन पेश कर श्रद्धालुओं को झुमाया.
श्रद्धालुओं ने महाप्रसाद ग्रहण किया. कार्यक्रम में गिरिजा शंकर पांडेय, नप अध्यक्ष नीलकंठ रविदास, श्यामल सरकार, शिवचंद यादव, आनंद केसरी, राजेश्वर सिंह, भगवान तिवारी, राजकुमार पाल, जानकी पाल, बुचू सिंह, लाखन सिंह, प्यालरेलाल यादव, भरत, नरेश मिश्र, पंचानन साव, सुनील शर्मा, किशोरी शर्मा, लक्ष्मण सिंह, नजरे इमाम आदि उपस्थित थे.