गोमिया: प्रखंड के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र बनचतरा ग्राम में शिक्षा विभाग के निर्देश पर सोमवार को बालिका शिक्षा प्रोत्साहन कार्यक्रम के तहत उत्क्रमित मध्य विद्यालय बनचतरा में स्कूली बच्चों ने जागरूकता रैली निकाल कर बालिका शिक्षा पर जोर दिया.
‘बेटा पढ़ाना फर्ज है तो बेटी पढ़ाने में क्या हर्ज है’, ‘गैया-बकरी चरती जाये, मुनिया बेटी पढ़ती जाये’, ‘बेटा अगर मान है तो बेटी भी स्वाभिमान है’ आदि नारा लगाते हुए बच्चों ने टोलों-मुहल्लों का भ्रमण किया. बनचतरा, हरहाडीह, बोरवाकोचा, कोदवाटांड़, भौंराटांड़, रस्ताटोला आदि क्षेत्रों के बच्चे रैली में शामिल हुए. प्राचार्य कैलाश राम ने कहा कि बनचतरा गांव अति पिछड़ा इलाका माना जाता है, इसलिए कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीणों को बालिका शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने की कोशिश की गयी है.
कार्यक्रम में शिक्षक मो सगीर अहमद, मनोज कुमार प्रसाद, बिहारी चौधरी, नीरज कुमार वर्णवाल, इम्तियाज अंसारी, ग्राशिस रामजी मांझी, प्रबिस सोनू शांति देवी, शीतवा देवी, वार्ड सदस्य जितनी देवी, धनेश्वर करमाली, लक्ष्मण सुधन टुडू सहित कई लोग थे.