मैंने प्यार क्यों किया से कैटरीना कैफ के बॉलीवुड कैरियर को एख नई राह दिलवाने वाले अबिनेता सलमान खान अब कटरीना की बहन ईशाबेल को बॉलीवुड में ब्रेक दे सकते हैं. बॉलीवुड में इन दिनों चर्चा है कि कटरीना कैफ की बहन ईशाबेल भी फिल्मों में काम करने जा रही हैं.
सलमान एक कैनेडियन फिल्म का निर्माण करने जा रहे हैं, जिसमे इशाबेल को काम करने का अवसर मिल सकता है. बताया जाता है कि हॉलीवुड निर्देशक जीन फैकोइस पॉलियट की फिल्म ‘डॉ कैबी’ सलमान को बेहद पसंद आई है और वह अपनी प्रोडक्शन कंपनी बींइग ह्यूमेन के बैनर तले इसका निर्माण कर सकते हैं.
डॉ कैबी एक बेरोजगार डॉक्टर की कहानी है जो कनाडा में कैब ड्राइवर है. जब वह अपनी टैक्सी को मोबाइल क्लिनिक में बदल देता है तो वह हीरो बन जाता है. इस फिल्म के लिए इशाबेल के चयन किए जाने की चर्चा है.