28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जायज हैं प्लॉट होल्डर्स की मांगें : समरेश

बोकारो : बोकारो व्यावसायिक प्लॉट होल्डर्स वेलफेयर एसोसिएशन की आपदा प्रबंधन समिति की बैठक रविवार को सिटी सेंटर स्थित होटल क्लासिक के सभागार में हुई. इसमें सिटी सेंटर के सैकड़ों व्यवसायी व प्लॉट होल्डर्स उपस्थित थे. मुख्य अतिथि विधायक समरेश सिंह को एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र विश्वकर्मा ने प्लॉट होल्डर्स की समस्याओं से अवगत कराया. […]

बोकारो : बोकारो व्यावसायिक प्लॉट होल्डर्स वेलफेयर एसोसिएशन की आपदा प्रबंधन समिति की बैठक रविवार को सिटी सेंटर स्थित होटल क्लासिक के सभागार में हुई. इसमें सिटी सेंटर के सैकड़ों व्यवसायी प्लॉट होल्डर्स उपस्थित थे.

मुख्य अतिथि विधायक समरेश सिंह को एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र विश्वकर्मा ने प्लॉट होल्डर्स की समस्याओं से अवगत कराया.

मौके पर श्री सिंह ने कहा कि एसोसिएशन की मांगें जायज हैं. बीएसएल प्रबंधन को बोकारो को उजाड़ने की नीति नहीं अपनाने दी जायेगी. चाहे हमें अपने हक की लड़ाई कितनी दूर तक भी क्यों लड़नी पड़े. श्री विश्वकर्मा ने कहा कि बोकारो प्रबंधन द्वारा एग्रीमेंट फॉर लीज में दी गयी जमीन भवन पर अब सिर्फ प्लॉट होल्डर्स का हक है.

प्लॉट होल्डर्स ने अपने खूनपसीना की कमाई से इस शहर प्लॉट को आबाद किया है. मौके पर महामंत्री आरपी चौधरी, कोषाध्यक्ष जगदीश चौधरी, सचिव भइया प्रीतम, वीरेंद्र कुमार, प्रवीण कुमार, उपाध्याय एके राय, अनिल सिंह, कार्यकारिणी सदस्य मनोज अग्रवाल, सत्येंद्र शर्मा, केके सिंह, डॉ रंजना श्रीवास्तव, डॉ संगीता, प्रो एसपी शर्मा, रवींद्र कुमार, उषा गुप्ता, जीवन कुमार, एचके लाल, आरसी सिंह, राजवंशी गुप्ता, उदय कांत सिंह, संजय वर्मा आदि उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन प्रो एसपी शर्मा ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें