40 वर्षीया शाजदा खातून की मौत मौके पर हो गयी. जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया. सूचना मिलते ही बीएस सिटी पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, जबकि घायल को बीजीएच में बेहतर इलाज के लिए दाखिल कराया है.
ऑटो चालक को सिटी थाना पुलिस गिरफ्तार कर ले गयी है. एक अन्य समाचार के अनुसार दूसरी ओर उकरीद मोड़ के समीप दोपहर में एक सड़क दुर्घटना हुई. इसमें वाहन के आपसी टक्कर में किसी के गंभीर होने की सूचना नहीं है. उकरीद मोड़ के समीप अल्टो कार जेएच09यू/3308 व ट्रक जेएच095/9887 के बीच टक्कर हो गयी. इसमें अल्टो कार का शीशा टूट गया और कुछ खरोच भी वाहन को आये. दोनों वाहन चालक ने मामला आपस में सुलझा लिया.